राज्य की आर्थिक सामाजिक सम्रद्धि व रोजगार सृजन के लिए सहकारिता प्रासंगिक: सूरज भान सिंह आमेरा

रिपोर्ट : आशा पटेल


ऑल  इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव  सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने 68वे अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के आयोजन अवसर पर अपने बधाई संदेश में   " सहकारिता से समृद्धि " के ध्येय वाक्य के साथ 68वे अखिल भारतीय सहकार सप्ताह का 14 से 20 नवम्बर तक राज्य में भी आयोजन पर पैक्स से अपेक्स तक सभी कर्मचारियों व अधिकारियों , सहकार जन व किसान भाइयों को बधाई व शुभकामनाए दी ।  

आमेरा ने कहा कि सहकारिता के सूत्र वाक्य " एक सबके लिए , सब एक के लिए " सिद्दांत की भावना से पोषित सहकारी आन्दोलन को राज्य की  सामाजिक-आर्थिक समृद्धि , प्रगति व विकास का सशक्त माध्यम बनाने में हम सब जिम्मेदार भूमिका का निर्वहन करें तभी सहकार सप्ताह का आयोजन सार्थक होगा 

आमेरा ने कोविड महामारी में  सहकारिता को समाज में स्वास्थ्य , व्यापार व उद्यमिता ,रोजगार सृजन  , नवाचार , युवा -महिला-कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए ज्यादा प्रासंगिक बताया है।*

सहकार नेता ने  प्रदेश की सभी सहकारी बैंको,  संस्थाओं व सहकारी आंदोलन की आर्थिक सुदृढ़ता , सक्षमता व बहुमुखी विकास को  किसान , आमजन व कार्मिको की  सुख-समृद्धि का पर्याय बताया ।

सहकार सप्ताह के आयोजन की  सार्थकता के लिए उन्होंने सभी सहकार जन  को मिलकर जवाबदेह , जिम्मेदार व पारदर्शी कार्य संस्क्रति से सहकारिता को मजबूत बनाने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया ।