पिंकसिटी प्रेस क्लब के तीन दिवसीय स्थापना दिवस उत्सव का रंगारंग आगाज


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। अपनी स्थापना के 30वें वर्ष में प्रवेश कर रहे पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का गुरुवार को लाइटिंग सेरेमनी और कल्चरल इवेंट के साथ रंगारंग आगाज हुआ। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर डॉ. शील धाभाई, हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा एवं सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने लाइटिंग सेरेमनी का स्विच ऑन किया। सजावट का स्विच ऑन होते ही रंग बिरंगी रोशनी में नहाया पिंक सिटी प्रेस क्लब का भवन दमक उठा। पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने बताया कि पिंकसिटी प्रेस क्लब अपनी स्थापना के 30वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। इस अवसर पर तीन दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार शाम नगर निगम ग्रेटर जयपुर की मेयर शील धाभाई के हाथों लाइटिंग सेरेमनी के साथ हुआ। कार्यक्रम में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी और सूचना आयुक्त नारायण बारेठ की गरिमामय उपस्थिति रही। लाइटिंग सेरेमनी के बाद क्लब सभागार में दीप प्रज्ज्वलन के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर घराने से जुड़ी कथक नृत्यांगना रिंकू वशिष्ठ और उनकी बेटी तनिष्का ने गणेश वंदना पर कथक की प्रस्तुति दी। राजस्थान की आन बान शान और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पद्मश्री कालबेलिया डांसर गुलाबो अपनी बेटियों और पोती के साथ कार्यक्रम में पहुंची और मंच पर कालबेलिया नृत्य की धूम मचाई।

करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चले रंगारंग कार्यक्रम में सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे और प्रेस क्लब की स्थापना दिवस से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई जयपुर ग्रेटर में शील धाभाई ने कलम की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकारों की कार्यशैली और जीवन मुश्किलों और चुनौतियों से भरा होता है ऐसे में जयपुर ग्रेटर नगर निगम उनकी कोई भी मदद कर सके तो वे हमेशा तैयार रहेंगी। हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा ने भी पिंकसिटी प्रेस क्लब के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह की लाइटिंग की तारीफ करते हुए हमेशा प्रेस क्लब के लिए तैयार रहने और पत्रकारों के हितों के लिए काम करने का आश्वासन दिया। अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अरुण जोशी ने प्रेस क्लब को अपने घर जैसा बताते हुए यहां के  कार्यक्रमों में शिरकत को अपना सौभाग्य बताया। सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने पत्रकारिता और मौजूदा परिदृश्य की चुनौतियों का जिक्र करते हुए इस दौर में पत्रकारों को सजगता के साथ जिम्मेदार रहने की बात कही। तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह में पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने उपस्थित सभी पत्रकारों को प्रेस क्लब स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हाल ही में प्रेस क्लब को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए सरकार का पत्रकार हितों एवं प्रेस क्लब के प्रति सकारात्मक रूख बताया और मौजूदा कार्यकारिणी की तरफ से उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त किया की हमारी टीम पत्रकारों हितों की रक्षा के लिए भरसक प्रयास कर रही है।  इस अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष डीसी जैन एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, भारत भूषण दीक्षित, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, नमोनारायण अवस्थी, मांगीलाल पारीक, राहुल भारद्वाज, अनिता शर्मा, निखलेश कुमार शर्मा, ओमवीर भार्गव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों के साथ ही फोटोजर्नलिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही जब लोग घरों में थे तब यह फिल्ड में चुनौतियों को सामना कर रहे थे। उन्होनें अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए मेयर और उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र