बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। आशा पटेल। हाल ही जयपुर में रेडियो सिटी द्वारा राजस्थान आईकॉन अवार्ड समारोह में एस.जी. एडवरटाईजिंग को एडवरटाईजिंग सॉल्यूशन व मीडिया प्लानिंग में सर्वश्रेष्ठ कार्य का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। एस.जी. एडवरटाईजिंग के निदेशक श्री जी. पी. सोमानी ने बताया कि यह अवार्ड एडवरटाईजिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय व विश्वसनीय कार्य करने के कारण प्राप्त हुआ है। एस.जी. एडवरटाईजिंग ने पिछले 11 वर्षों से अपनी कार्यकुशलता के साथ सफलतापूर्वक कार्य करके एडवरटाईजिंग क्षेत्र में एक गौरवमय स्थान प्राप्त किया है। श्री जी. पी. सोमानी ने यह अवार्ड अपने क्लाईन्ट्स को समर्पित किया व धन्यवाद प्रदान किया। इस समारोह में जयपुर शहर के प्रमुख व्यवसायिक व प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद थे।
एस.जी. एडवरटाईजिंग को मिला एडवरटाईजिंग सॉल्यूशन व मीडिया प्लानिंग में एक्सलेन्स अवार्ड