डॉ. राधिका अग्रवाल को मिला बेस्ट फूड ब्लॉगर अवार्ड


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। आशा पटेल । राजस्थान  के उद्यमी एवम कई सम्मानित पदो को सुशोभित कर रहे  अरूण अग्रवाल की बेटी डॉ.  राधिका अग्रवाल को  बीकाजी फर्स्ट इंडिया फूड की और से आयोजित अवॉर्ड समारोह में  बेस्ट फूड ब्लॉगर अवार्ड 2021 दिया गया । जयपुर के रामबाग पैलेस में आयोजित  अवार्ड  समारोह में उदयपुर के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और श्री जगदीश  चन्द्रा द्वारा डॉ. राधिका अग्रवाल को प्रदान किया गया। 

इससे पूर्व डॉ. राधिका अग्रवाल को  मार्च 2018 , जेडी मैरियट-मुम्बई में फूड ब्लॉगर्स एसोसियेशन द्वारा आयोजित बेस्ट रेस्टोरेंट रिव्यूवर (ऑल कैटेगरी) में नॉमिनेटेड किया गया था । उन्हें जुलाई 2018 में जयपुर मैग द्वारा आयोजित होटल हॉलीडे इन में बेस्ट "फूड ब्लॉगर अवार्ड" (राजस्थान) दिया गया । जनवरी 2020 कलकत्ता में विगो वीडियो द्वारा आयोजित "फूड टैलेंट ऑफ द ईयर" (ऑल इण्डिया) अवार्ड दिया गया ।. जयपुर में कोरोना महामारी के चलते जयपुर बीट फॉर क्रिएटिंग द मोस्ट एंगेजिंग कंटेंट "स्मार्ट फ्लॉक्स अवार्ड 2020" से सम्मानित किया जा चुका है ।

डॉ. राधिका अग्रवाल " द फूड देवी" के नाम से एक माइक्रोब्लॉग चलाती है, और इन्होंने हाल ही में दंत चिकित्सा में अपनी डिग्री पूर्ण की है और फुल टाइम प्रोफेशनल के तौर पर डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर के रूप में कार्य कर रही है ।इन्होंने अपनी पढ़ाई  महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल, जयपुर (बैच 2012) एवं: महात्मा गांधी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर से पूर्ण की है ।

डॉ. राधिका अग्रवाल का कहना है की उन्होंने अपनी यह यात्रा अपने कॉलेज में  2016 में प्रारंभ की थी उस समय सोशल मीडिया और ब्लॉगिंग बहुत लोकप्रिय नहीं थे और जब से मैंने इसके बारे में अच्छे से जाना है, 2018 में अपने कॉलेज स्नातक करने के बाद  इसे पूर्णकालिक रूप से करना शुरू कर दिया । मुझे इस अवॉर्ड के लिए चुना गया इसके लिए मैं सम्पूर्ण बीकाजी परिवार और जपुरवासियो को तहेदिल से बधाई देती हूं और आशा करती हूं की आगे भी सभी का प्यार एवम सहयोग यूं ही मिलता रहेगा और सभी युवाओं के लिए यह संदेश दिया की यदि कोई व्यक्ति किसी भी कार्य को करने का ठान लें तो वह निश्चित रूप से कर सकता है ।