बैंक ऑफ बड़ौदा के सतर्कता जागरूकता सप्ताह में आव्हान ''सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता संभव''


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। आशा पटेल। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार  26 अक्तूबर  से 1 नवम्बर  तक बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर अंचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत उक्त सप्ताह के दौरान सम्पूर्ण राजस्थान में सतर्कता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों जैसे विभिन्न प्रतियोगिताएँ,  ग्राहक जागरूकता गोष्ठी, सतर्कता जागरूकता ग्राम चौपाल,  योजना के तहत जन जागरण , विषय आधारित क्विज एवं  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बैंक के स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों, नागरिकों हेतु किया जा रहा है । इसी क्रम में 28 अक्तूबर  को  राजस्थान अंचल के अंचल प्रमुख, महाप्रबंधक श्री एम एस महनोत ने अंचल कार्यालय प्रांगण में आयोजित  सतर्कता संबंधी विचार गोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लेख करते हुये अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में सत्यनिष्ठा से ही आत्मनिर्भर बनने हेतु शपथ ग्रहण करवाई । साथ ही उप-अंचल प्रमुख श्री  आर. सी. यादव ने अपने सम्बोधन में देशहित को ध्यान में रखते हुये  ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से कार्य करने पर ज़ोर दिया । 

कार्यक्रम का समापन सत्यनिष्ठा के प्रतीक स्वरूप गुब्बारे छोडकर किया गया । इस कार्यक्रम में अंचल प्रमुख, उप-अंचल प्रमुख सहित नेटवर्क उप-महाप्रबंधक द्वय क्रमशः श्री प्रदीप कुमार बाफना एवं श्री बी. एल. मीणा, श्री विमलेश झालानी, सहायक महाप्रबंधक, श्री दलराज सिंह धनखड़ (उप क्षेत्रीय प्रमुख -जयपुर क्षेत्र),  श्री ए के गुप्ता (मुख्य प्रबन्धक, अंचल सतर्कता अधिकारी), श्री राजेश शर्मा (मुख्य प्रबन्धक, अनु. कार्यवाही),  श्री अमरनाथ मीणा (मुख्य प्रबन्धक, समर्पित जांच अधिकारी),  श्री महेश गुप्ता (वरिष्ठ प्रबन्धक, सतर्कता जयपुर क्षेत्र) श्री हंस कुमार नागर (वरिष्ठ प्रबन्धक) सहित श्री नवीन गर्ग व श्री रोहित शर्मा, श्री महेश यादव एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।