बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर अंचल ने किया राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन 

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर। आशा पटेल । सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अंचल कार्यालय सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं शाखाओं में एक साथ  भारत सरकार के कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आज़ादी के अमृत महोत्सव  व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर  दिनांक 31/10/2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन अंचल कार्यालय परिसर में किया गया, जिसमें अंचल के वरिष्ठ कार्यपालकों द्वारा राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने हेतु शपथ दिलवाई गई । इस  अवसर पर अंचल प्रमुख महाप्रबंधक श्री महेन्द्र सिंह महनोत, उप अंचल प्रमुख श्री आर सी यादव, उप महाप्रबंधक नेटवर्क द्वय – श्री प्रदीप बाफना, श्री बी एल मीणा, उपमहाप्रबन्धक एवं क्षेत्रीय प्रमुख,जयपुर क्षेत्र श्री एस के बंसल, सहायक महाप्रबंधक द्वय  श्री आलोक सिंघल व श्री विमलेश झालानी सहित अंचल के सभी क्षेत्रीय प्रमुख, उप क्षेत्रीय प्रमुख व सभी शाखाओं, कार्यालयों के 150 से अधिक अधिकारी – कर्मचारीगण वर्चुअल मोड में शामिल रहकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु शपथ ली । कार्यक्रम के सफल आयोजन में आंचलिक मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, राजभाषा विभाग एवं आई टी विभाग का सक्रिय योगदान रहा ।

Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र