महावीर स्कूल प्रांगण में हुआ झण्डारोहण,सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद्, जयपुर द्वारा 15 अगस्त को महावीर स्कूल, सी-स्कीम, जयपुर के प्रंगण में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष उमरावमल संघी ने झण्डारोहण कर ध्वज की सलामी ली। शिक्षा परिषद् के मानद् मंत्री सुनील बख्शी ने बताया कि शिक्षा परिषद् के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक अशोक जैन नेता, मंत्री सुनील बख्शी, कोषाध्यक्ष महेश काला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल कटारिया, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार पाण्ड्या, संयुक्त मंत्री कमल बाबू जैन एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य उत्तम कुमार पाण्ड्या, प्रमोद पहाड़िया, सीए प्रमोद जैन, मुकेश सौगानी, अरूण काला मटरू, अरूण शाह, रूपिन काला एडवोकेट, सुनील पहाड़िया, विनोद जैन कोटखावदा, राजेन्द्र बिलाला, मनीष बैद उपस्थित थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि उमरावमल कुसुम संघी का स्वागत साफा, शॉल, माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मानद् मंत्री सुनील जी बख्शी ने अपने उदबोधन में शिक्षा परिषद द्वारा अधिन्नस्थ तीनों संस्थाओं की गतिविधियों एवं वर्तमान में रही उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। शत प्रतिशत परीक्षा परिणामों हेतु सभी को बधाइयाँ प्रेषित की। इससे पूर्व उन्होंने सभी शिक्षकों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अध्यक्ष उमरावमल संघी ने घोषणा की शिक्षा परिषद के द्वारा 2 माह के भीतर टैली कोर्स चालू किया जाएगा जिसमें जैन समाज के परिवार के वे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें निशुल्क तथा जो दे सकते हैं उनसे नॉमिनल फीस ली जाएगी । जैन समाज में एक अनोखी पहल शिक्षा परिषद के द्वारा की गई है। कोविड-19 के प्रभाव के चलते केवल शिक्षकों की उपस्थिति में सोश्ल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गयें। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। धन्यवाद प्रिसिंपल लक्ष्मी तलवार एवं राजेन्द्र मोहन शर्मा ने दिया।