'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत जल महल की पाल पर हुआ देश भक्ति गीत संध्या का आयोजन

बैस्ट रिपोर्टर न्यज,जयपुर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जयपुर के जल महल की पाल पर देश भक्ति गीत संध्या का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत पत्र सूचना कार्यालय की अपर महा निदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ व आरओबी की निदेशक श्रीमति ऋतु शुक्ला ने दीप प्र्जवलित करके की | इस अवसर पर 83 वाहिनी रैपिड एक्शन फोर्स, के कमांडेंट श्री प्रवीण कुमार, द्वितीय कमांडेंट श्री सुरेश कुमार और उप कमांडेंटे श्री धन्ना राम उपस्थित थे | कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध गायकों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए | बुन्दु खान, संगीता घोष, राजू जौहरी, ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए | इनमें कुछ वे गीत भी शामिल थे जिनपर स्वतन्त्र्ता से पहले अंग्रेजों ने प्रतिबंध लगा रखा था | जल महल परिसर में बड़ी संख्या में पर्यटकों व आम जनता ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया | प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16 अगस्त 2021 को जयपुर के विद्याधर नगर स्थित केन्द्रीय सदन परिसर में साँय काल 6.00 बजे से देश भक्ति गीत संध्या का आयोजन किया जाएगा | यह कार्यक्रम केंद्रीय सदन कार्यालय कल्याण समन्वय समिति के सहयोग से आयोजित होगा।