राजस्थान स्टेट रोड़ डवलेपमेन्ट एण्ड कन्सट्रेक्शन कार्पोरेशन का मामला
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। छूट के बावजूद प्रदेश में राजस्थान स्टेट रोड़ डवलेपमेन्ट एण्ड कन्सट्रेक्शन कार्पोरेशन यानी आएसआरडीसी द्वारा निर्धारित रूटों पर संचालित होने वाले टोल नाकों पर पत्रकारों से ना सिर्फ टोल टैक्स की वसूली की जा रही है वरन् उनके साथ अभद्रता की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पत्रकारों के साथ निरन्तर घट रही घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सत्पक्ष पत्रकार मंच के संगठन मंत्री बाबूलाल सोनी ने श्रीमती चन्दा सोनी के साथ जयपुर कुचामन रूट पर जोबनेर से पहले स्थित बस्सी नागान ओर नावा से पहले स्थित गोविन्दी टोल नाके पर हाल ही में घटित घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि टोल पर मौजूद कर्मचारी राज्य सरकार के अधिस्वीकरण कार्ड को मानने से इनकार कर देते हैं, ठेकेदार अनुपस्थित होता है और टोल फ्री नम्बर 1800 1800 046 कोई अटेन्ड नहीं करता है। ऐसी स्थिति में पत्रकारों के साथ होने वाला दुरव्यवहार उन्हें उसी प्रकार अपमान का एहसास कराता है जैसे कोई भोजन के आमंत्रण पर आए और उसे आमंत्रित मानने एवं भोजन परोसने से इनकार करते हुए दुतकार दिया जाए । सत्पक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव के अनुसार राज्य सरकार को चाहिए कि वो पत्रकारों के सम्मान से जुड़े इस मामले पर अविलम्ब संज्ञान ले तथा अपने अधीन संचालित प्रत्येक टोल नाके पर मौजूद निर्धारित सूचना पट्टों पर छूट प्राप्त श्रेणी के रूप में पत्रकारों का स्पष्ट रूप से उल्लेख करे एवं पत्रकारों को प्रदत्त इस छूट की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु टोलकर्मियों को जरूरी निर्देश प्रदान करे। सत्पक्ष पत्रकार मंच के मुख्य महामंत्री गोपाल गुप्ता ने बताया कि सतपक्ष पत्रकार मंच जल्द ही मुख्यमंत्री,सार्वजनिक निर्माण मंत्री,सूचना व जनसम्पर्क मंत्री को पत्रकार सम्मान से जुडे इस मुद्दे से अवगत करायेगा।