यूट्यूब लाईव में 2 लाख 38 हजार विद्यार्थियों का विश्व कीर्तिमान

उत्कर्ष क्लासेज के कुमार गौरव ने दी विद्यार्थियों को करन्ट अफेयर्स जानकारी 


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर।आशा पटेल। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु जाना जाने वाले संस्थान 'उत्कर्ष क्लासेज' ने अपने यूट्यूब लाईव के माध्यम से 2 लाख 38 हजार से भी अधिक प्रतियोगी विद्यार्थियों को एक साथ मार्गदर्शन देने का विश्व कीर्तिमान बनाया है। उत्कर्ष क्लासेज के संस्थापक निर्मल गहलोत के अनुसार उत्कर्ष के यूट्यूब एज्यूकेशन चैनल पर 'फूल—पत्ती' शीर्षक से समसामयिक जानकारियों पर आधारित क्लास के माध्यम से यह रिकार्ड संस्था के अध्यापक कुमार गौरव ने बनाया है। उन्होने अपने जन्मदिन के अवसर पर लगातार 6 घंटे तक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि कुमार गौरव इससे पहले 1.57 लाख विद्यार्थियों की लाईव क्लास का रिकार्ड बना चुके हैं और इस बार इन्होने अपना ही रिकार्ड तोड़ा है। 

गहलोत के अनुसार इस ऐतिहासिक लाइव क्लास के दौरान देशभर के विद्यार्थियों के लिए रीट के विधार्थीयो की परीक्षा की तैयारी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों की मॉडल टेस्ट पेपर की बुक लॉन्च की गई । साथ ही उत्कर्ष मे चल रही  गत तीन महीनों से उत्कर्ष की प्रेरक पहल V2U ( Video Viral Uphaar - वीडियो वायरल उपहार ) प्रतियोगिता में हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 100 भाग्यशाली विद्यार्थियों का चयन किया गया इन 100 मे से छ: विजेताओ को जूरी द्वारा चयन किया गया । इन छ: मे से ऑनलाइन वोटिंग द्वारा तीन भाग्यशाली विजेताओ की घोषणा की गई इनमे से तेज सिंह पाली प्रथम स्थान व द्वितीय अंतिम यादव हरियाणा व नेनिका जैन भीलवाडा  तृतीय स्थान पर रहे इन सभी विजेताओ को उत्कर्ष द्वारा प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये व द्वितीय को 51 हजार रुपये व तृतीय को 21 हजार रुपये प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे ।