आर आर काबेल लि.का आईपीओ 13 को खुल कर 15 सितम्बर को होगा बंद


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। देश की जानीमानी कम्पनी आर.आर. काबेल लि. अपना आईपीओ बाजार में  लाने जा रही है । इस ऑफर में रु180 करोड़  तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इशू और 17,236,808 इक्विटी शेयर तक का ऑफर फॉर सेल  शामिल है  और फ्रेश इशू के साथ "आईपीओ" जिसके तहत मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी बेची जाएगी । इस ऑफर में रु 10.8 करोड़  तक के इक्विटी शेयरों का आरक्षण भी शामिल है जो 6 सितंबर  मुंबई, महाराष्ट्र में कंपनी रजिस्ट्रार के पास दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में वर्णित तरीके से कंपनी के कुछ पात्र कर्मचारियों के लिए आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा। कर्मचारी आरक्षण खंड में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर रु 98 की छूट की पेशकश की जा रही है। कर्मचारी आरक्षण खंड को घटाने ने बाद यह ऑफर "नेट ऑफर" है।

 कंपनी के एमडी गोपाल काबरा ने प्रेस को बताया कि एंकर निवेशक बोली की तारीख, मंगलवार 12 सितंबर होगी। यह ऑफर बुधवार13 सितंबर को खुलकर  शुक्रवार 15 सितंबर को बंद होगा।ऑफर का प्राइस बैंड रु 983 से रु1,035 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 14 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 14 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है।

कंपनी फ्रेश इश्यू के ज़रिये जुटाई गई राशि का उपयोग, बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिए गए उधार के पूर्ण या आंशिक भुगतान या पूर्व भुगतान के लिए करेगी, जो अनुमानित तौर पर  रु136 करोड़  है, और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगी।

ऑफर फॉर सेल में महेंद्रकुमार रामेश्वरलाल काबरा के 754,417 इक्विटी शेयर; हेमंत महेंद्रकुमार काबरा द्वारा 754,417 इक्विटी शेयर; सुमीत महेंद्रकुमार काबरा के 754,417 इक्विटी शेयर; काबेल बिल्डकॉन सॉल्यूशंस प्रा लि के 707, 200 इक्विटी शेयर, राम रत्न वायर्स लि के 1,364,480 इक्विटी शेयर, और टीपीजी एशिया 7वें  एसएफ प्रा लि. के 12,901,877 इक्विटी शेयर तक शामिल हैं जो  "इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर" हैं।

इक्विटी शेयरों को आरएचपी के ज़रिये पेश किया जा रहा है और इन्हें बीएसई   और एनएससी  जैसे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों  पर सूचीबद्ध किया जायेगा। ऑफर से जुड़े प्रयोजनों के लिए नामित स्टॉक एक्सचेंज बीएसई है। एक्सिस कैपिटल लि, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्रा लि, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्रा लि. और जेएम फाइनेंशियल लि इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

इस अवसर पर कम्पनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर राजेश बाबू जैन एवं  जे एम् फानेशियल  लि.के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर कमल सुलतानिया ने भी प्रेस को  सम्बोधित किया .