बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। 'जनकल्याण एवं रेवड़ी कल्चर' विषय पर मुक्त मंच की 73वीं गोष्ठी प्राकृतिक चिकित्सालय,बापू नगर के समीप योग साधना केन्द्र पर सम्पन्न हुई। संगोष्ठी की अध्यक्षता भाषाविद् एवं साहित्यकार डॉ. नरेन्द्र शर्मा कुसुम ने की,संगोष्ठी का संयोजन किया शब्द संसार’ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण शर्मा ने।
गोष्ठी में ए.के.ओझा,अनिल यादव,डॉ.मंगल सोनगरा,यशवंत कोठारी,शालिनी शर्मा,दामोदर चिरानिया,इन्द्र कुमार बंसाली,डॉ.पुष्पलता गर्ग,राजेन्द्र कुमार शर्मा,लोकेश शर्मा,ललित शर्मा,रमेश कुमार खण्डेलवाल, कल्याण सिंह शेखावत,अनंत कुमार श्रीवास्तव,डॉ.सुषमा एवं फारूक आफरीदी भाग लिया ।
बैस्ट रिपोर्टर द्वारा रिकार्ड व प्रसारित संगोष्ठी का सम्पूर्ण वीड़ियों अवलोकनार्थ समाचार के साथ संलग्न है।