‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ को लेकर पत्रकारों का विधानसभा पर प्रदर्शन

 प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा ‘जल्द लागू करेंगें पत्रकार सुरक्षा कानून’


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव/आशा पटेल)। संयुक्त पत्रकार संगठन मोर्चा के बैनर तले प्रदेश के विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने विधानसभा पर प्रदर्शन किया। पिंकसिटी प्रेस क्लब से सुबह करीब 11 बजे पत्रकारों के काफिले ने विधानसभा की ओर पैदल कूच किया । विधानसभा के नजदीक पुलिस ने बैरिकेटिंग कर पत्रकारों को रोका तथा एक प्रतिनिधि मण्डल को विधानसभा तक जाने की अनुमति देने की बात की। सरकार की ओर से पत्रकारों से बातचीत का जिम्मा कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संभाला। खाचरियावास ने विधानसभा से बाहर सड़क पर आकर पत्रकारों को आवश्वस्त किया कि सरकार जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करेगी। पत्रकारों के प्रदर्शन में आई.एफ.डब्ल्यू.जे से प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़, पिंकसिटी प्रेस क्लब से अध्यक्ष मुकेश मीणा, सत्पक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा पटेल, पीरियोडिकल प्रेस आफ इंण्डिया से प्रदेशाध्यक्ष सन्नी आत्रेय, कौंसिल ऑफ जर्नलिस्ट से प्रदेशाध्यक्ष अनिल त्रिवेदी, पत्रकार अधिकार मोर्चा से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित दाधिच एवं प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में प्रदेश के सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया । पत्रकारों का कहना था कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा-पत्र में वादा किया था कि वो सरकार बनने पर ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ लागू करेगी परन्तु सरकार ने साढे चार साल के बाद भी अपने वादे की सुध नहीं ली है। कांग्रेस सरकार का पांचवा बजट पेश हो चुका है परन्तु ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ को अभी तक सदन में पेश नहीं किया गया है। पत्रकारों ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार वादाखिलाफी कर रही है, जो कि ना सिर्फ निंदनीय है वरन् स्वयं सरकार के लिए अपनी बेहतरीन परफोरमेंस के बावजूद आत्मघाती सिद्ध हो सकती है । प्रदेश के पत्रकार सरकार की इस वादाखिलाफी को स्वीकार करने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं है अतः सरकार को चाहिए कि वो अपना वादा निभाए और अविलम्ब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे। 



Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र