'मेन्टलिस्म' पर जादूगरों की कार्यशाला जयपुर में, 19 व 20 नवम्बर को इकट्ठे होंगे देशभर के जादूगर


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । मैजिक सर्कल और मायावी दुनिया ई—मेगज़ीन द्वारा जयपुर में 19-20 नवंबर को मेन्टलिस्म पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । सिर्फ पेशेवर जादूगरों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में मानसिक जादू यानि मेन्टलिस्म की विधा को सिखाया जाएगा। जयपुर में ऐसी कार्यशाला पहली बार आयोजित की जा रही है । 

कार्यशाला के मुख्य रिसोर्स पर्सन जयपुर के मेन्टलिस्ट हरीश यादव और बैंगलुरु के मेन्टलिस्ट संकेत महापात्र होंगे । इसमें भाग लेने हेतु देश के विभिन्न 9 प्रांतों से 30 जादूगर, होटल रॉयल पालज्जों,शास्त्री नगर में एकत्र होंगे। 

आयोजनकर्ता हरीश यादव ने बताया कि मेन्टलिस्म जादू कला की उन्नत विधा है जिसमें मेन्टलिस्ट द्वारा दर्शकों के मनोविचार और मस्तिष्क को पढ़ने का यत्न किया जाता है । अपनी नवीनता और रहस्य के कारण ये विधा आजकल मनोरंजन जगत में अति लोकप्रिय है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उधयोगपति महिपाल गुप्ता होंगे । जादूगर प्रह्लाद राय एवं जादूगर एस कुमार विशिष्ठ अतिथि होंगे