'बड़ौदा सन अचीवमेंट अवार्ड्स 2022' पांच श्रेणियों - स्टार्ट-अप, एमएसएमई टेक, एग्री टेक, सोशल सर्विस और नेचर / वन्यजीव संरक्षण में प्रदान किया गया। बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजीव चड्ढा के कर-कमलों से स्टार्ट-अप श्रेणी में सुश्री सुहानी मोहन और श्री कार्तिक मेहता (महाराष्ट्र) को मासिक धर्म को सुरक्षित बनाने हेतु सरल डिजाइन के लिए, एमएसएमई श्रेणी में, हाई प्रेशर गैस सिलेन्डर वाल्व के निर्माण करने हेतु पश्चिम बंगाल के श्री वाई के बेहानी और श्री एन के बेहानी, टेक्नो वाल्व (पश्चिम बंगाल) को भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए उच्च दबाव वाले गैस सिलेंडर वाल्व विनिर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, एग्री टेक के क्षेत्र में, मशरूम की खेती में अपने अग्रणी काम के लिए सुश्री माला कुमारी, नंदिनी एग्रो ग्रुप (बिहार) को, समाज सेवा के क्षेत्र में सुश्री आशा सावरडेकर (गोवा) को बुजुर्गों की देखभाल प्रदान करने के निस्वार्थ प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया गया । प्रकृति/वन्यजीव संरक्षण के लिए राजस्थान के श्री हिम्मताराम भांभू को सम्मानित किया गया। बैंक ने अपने ब्रांड एंडोर्सर्स और भारत के खेल आइकन पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत को भी सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त, मंगलवार को बैंक के दुर्गापुरा स्थित ‘बड़ौदा भवन’ परिसर में रक्तदान एवं निशुल्क हैल्थ चेक-अप शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय के 115 स्टाफ सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। संतोक्बा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के सहयोग से आयोजित इस शिविर का शुभारंभ महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री के के चौधरी द्वारा किया गया। बैंक के वरिष्ठ कार्यपालकों द्वारा होम्योपैथी यूनिवर्सिटी शाखा क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया गया।