बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा 20 जुलाई, बुधवार को 115वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। बैंक के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री के के चौधरी ने बताया कि इस वर्ष बैंक ‘अभिवर्धित तकनीक और समृद्ध जीवन’ की थीम पर अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इस दौरान जयपुर अंचल की सभी शाखाएँ कॉर्पोरेट सोशल उत्तरदायित्व के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सीएसआर गतिवधियाँ आयोजित कर समाज को संदेश देने का काम करेंगी।
इसकी शुरुआत मंगलवार को बैंक के दुर्गापुरा स्थित ‘बड़ौदा भवन’ परिसर में रक्तदान एवं नि: शुल्क हैल्थ चेक-अप शिविर से हुई, जिसमें अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय के 115 स्टाफ सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। संतोक्बा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के सहयोग से आयोजित इस शिविर का शुभारंभ महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री के के चौधरी द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री के के चौधरी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हमारा एक यूनिट खून किसी का जीवन बचा सकता है। देश में रक्तदान हेतु नाको, रेडक्रॉस जैसी कई संस्थाएं रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही हैं। किन्तु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आएंगे।
इससे पश्चात महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री के के चौधरी के साथ बैंक के वरिष्ठ कार्यपालकों द्वारा होम्योपैथी यूनिवर्सिटी शाखा क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उप अंचल प्रमुख श्री रमेश चन्द्र यादव, नेटवर्क उप महाप्रबंधक गण क्रमशः श्री सुधांशु शेखर खमारी, श्री बी एल मीणा, श्री संतोष कुमार बंसल, जयपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्री मनोज गुप्ता, शाखा प्रमुख मामराज यादव सहित अन्य कार्यपालक एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।