बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल)।सत्र 2022-2024 के लिये ज्वैलर्स एसोसिएशन,जयपुर की कार्यसमिति हेतु 15 सदस्यों का चुनाव दिनांक 31 मई, 2022 को सम्पन्न हुआ। तीन सदस्यों के सहवरण पश्चात् 18 सदस्यों की कार्यकारिणी में सदस्यो एवं पदाधिकारियों का चुनाव दिनांक 01 जून, 2022 को चुनाव अधिकारी श्री एस.आर.शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया । नवनिर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार है——
अध्यक्ष :श्री डी.पी. खण्डेलवाल
उपाध्यक्ष :श्री आलोक सौंखिया
मन्त्री: श्री नीरज लुणावत
संयुक्त मंत्री :श्री राजू अग्रवाल मंगोडीवाला
कोषाध्यक्ष: श्री गोविन्द प्रकाश अग्रवाल
कार्याकारिणी सदस्य :— श्री अभिषेक जैन, श्री नरेन्द्र लक्खी, श्री अभिषेक सांड, श्री निर्मल कुमार बरडिया (सहवरण), श्री अजय गोधा, श्री पंकज सौंखिया, श्री अशोक माहेश्वरी,श्री प्रदीप मेहता, श्री बिट्ठल दास माहेश्वरी, श्री रामशरण गुप्ता (सहवरण),श्री महावीर कुमार डागा, श्री सुनील मनिहार, श्री विजय केड़िया (सहवरण) । कार्यकारिणी के गठन के पश्चात् हुई कार्यसमिति की प्रथम सभा में श्री अशोक जी माहेश्वरी सर्वसम्मति से जे.ए.एस. के संयोजक मनोनीत किये गये।