बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल ) । इण्डियन ऑयल कॉरपोरशन लिमिटेड की ओर से "सेव एनवायरनमेंट, सेव फ्यूल" का मैसेज देते हुए पिंकसिटी में बाइक रैली का आयोजन किया गया। जवाहर सर्किल स्थित पोद्दार पेट्रोलियम पम्प से प्रारंभ होकर यह रैली शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस अपने गंतव्य स्थान पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली को इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रेसिडेंट श्रीकांत माधव वैद्य एवं डायरेक्टर (मार्केटिंग) वी. सतीश कुमार ने झंडी दिखाकर रवानगी दी।
इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के राज्य प्रमुख सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि इस मौके पर ईंधन संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नुक्क्ड़ नाटिका का भी मंचन किया गया। रैली में 100 से अधिक हाई एण्ड बाइको पर वाहन चालक सवार होकर निकले तथा शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण के साथ ही ईंधन की बचत करने का संदेश दिया। इस अवसर पर आईओसीएल के कार्यकारी निदेशक (रिटेल सेल्स, राजस्थान) आलोक कुमार पांडा प्रमुख रूप से मौजूद थे।