नेशनल फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस की जयपुर में हुई 72वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। नेशनल फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस की जयपुर में 72वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सहभागिता निभाई। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री अशोक चांदना जी मुख्य अतिथि, प्रवीणचंद्र छाबड़ा जी , मुख्य मंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने की। राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश गुप्ता ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में विशेष वरिष्ठ पत्रकारों में थे-सुधेन्दु पटेल ,अशोक चतुर्वेदी,विनोद भारद्वाज ,जगदीश शर्मा ,वीरेन्द्र सिंह राठोड़,सुनीता चतुर्वेदी,राजेन्द्र गुंजल ,  सुधांशु मिश्र , दिनेश तोमर ,आदि अनेक पत्रकारों को  सम्मानित किया। कार्यकारिणी की बैठक में पत्रकारों के हितों और उनकी सुरक्षा से जुड़े प्रस्ताव पारित किए गए।इस बैठक में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।