8 से 11 अप्रेल तक जयपुर के राजमहल पैलेस में आयोजित क्रेडाई राजस्थान के रियल एस्टेट एक्सपो में होंगी 50 स्टॉल


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल )।  दो वर्ष के अंतराल के बाद राजस्थान के रियल एस्टेट के बिल्डर्स व डेवलपर्स एक बार फिर जयपुर में रियल एस्टेट एक्सपो का आयोजन करने जा रहे हैं। क्रेडाई (कंफडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) राजस्थान द्वारा आयोजित इस 4 दिवसीय एक्सपो का आयोजन 8 अप्रेल से 11 अप्रेल तक जयपुर के राजमहल पैलेस में होगा। एक्सपो को लेकर रविवार को होटल फर्न में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रेडाई राजस्थान के प्रेसीडेंट, श्री धीरेंद्र मदान ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर क्रेडाई राजस्थान के महासचिव, श्री राजेंद्र सिंह पचार; क्रेडाई राजस्थान के चेयरमैन, श्री अनुराग शर्मा; एक्सपो कन्वीनियर, श्री गिरराज अग्रवाल सहित अन्य मेम्बर्स उपस्थित रहे।

क्रेडाई राजस्थान के प्रेसीडेंट, श्री धीरेंद्र मदान ने  बताया कि इस उद्योग के साथ-साथ खरीदारों के बीच फिर से विश्वास उत्पन्न करने के लिए यह एक्सपो दो साल के कोविड अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है। इसमें बिल्डर्स, रियल एस्टेट डेवलपर्स और बिल्डर इंडस्ट्री से जुड़े वेंडर एसोसिएशंस के स्टॉल होंगे। इस अवसर पर श्री मदान ने बताया कि वर्तमान में बिल्डिंग मैटेरियल्स के भावों में आई तेजी के कारण फ्लैट्स व विला की विक्रय दरों में वृद्धि होना तय  हो गया है। लेकिन आम उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए क्रेडाई के मेम्बर बिल्डर्स एक्सपो के दौरान पुरानी दरों पर ही बुकिंग करेंगे।

क्रेडाई राजस्थान के महासचिव, श्री राजेंद्र सिंह पचार ने कहा कि एक्सपो का उदेश्य मुनाफा कमाना नहीं है। इस एक्सपो से होने वाले लाभ का 25 प्रतिशत भाग क्रेडाई के सीएसआर के तहत जामड़ोली स्थित अपना घर संस्था को दिया जाएगा और इसका प्रबंधन क्रेडाई, राजस्थान की विमन विंग द्वारा किया जाएगा।

 उन्होंने  बताया कि भारत में पहली बार इस एक्सपो के माध्यम से फॉर्म और खेत भी बेचे  जाएंगे। एक्सपो में जोधपुर, अलवर, अजमेर, और उदयपुर सहित विभिन्न शहरों के रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल होंगे। इसमें हर तबके के लोगों के लिए प्लॉट, फ्लेट, खेत, दुकानें, मकान, फार्म खरीदने का सुनहरा अवसर होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के एफएस रियल्टी मुख्य स्पॉन्सर और आईसीआईसीआई बैंक को-स्पॉन्सर हैं।

क्रेडाई राजस्थान के चेयरमैन, श्री अनुराग शर्मा ने कहा कि राजस्थान में बिल्डर्स इंडस्ट्री की ताकत व इसकी क्षमता को प्रदर्शित करना इसके आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है। मुझे विश्वास है कि इस एक्सपो से बड़ी संख्या में आगंतुक लाभान्वित होंगे। यह प्रॉपर्टी एक्सपो रीयल एस्टेट उद्योग को गति प्रदान करेगा, जिसे कोविड-19 की वजह से काफी झटका लगा है।  क्रेडाई राजस्थान डवलपर्स की नई पीढ़ी को वैश्विक मंच प्रदान करने और उन्हें एज्यूकेट करने का प्रयास कर रहा है।

एक्सपो कन्वीनियर, श्री गिरराज अग्रवाल ने बताया कि एक्सपो में जयपुर सहित विभिन्न शहरों के क्रेडाई मेबर्स की भी सहभागिता रहेगी । हम प्रतिभागियों के साथ-साथ उन लोगों की भी प्रतिक्रिया देखकर काफी खुश हैं जो इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं। हम इस एक्सपो के लिए बेहद उत्साहित हैं,क्योंकि यह प्लॉट, फ्लेट, खेत, दुकानें, मकान, फार्म आदि खरीदने के इच्छुक लोगों को आसान मंच प्रदान करेगा।

इव अवसर पर अपना घर संस्था के सलाहकार व संचालक, श्री अमिताभ कौशिक ने क्रेडाई द्वारा संस्था को सहयोग की घोषणा किए जाने के लिए क्रेडाई, राजस्थान को धन्यवाद दिया और अपना घर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।