बेयरफुट कॉलेज,तिलोनिया स्वर्ण जयंती उत्सव 21 से 24 अप्रेल के बीच,फड़ के माध्यम से जवाहर कला केन्द्र में प्रदर्शित होगी 50 साल की यात्रा

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल ) । समाज कार्य एंव अनुसंधान केंद्र (SWRC) / बेयरफुट कॉलेज, तिलोनिया के स्वर्ण जयंती उत्सव, जयपुर के जवाहर कला केंद्र में मनाया जा रहा हैं| वंचित, पिछड़े, दलित समुदाय एंव महिलाओं के सशक्तिकरण एंव आर्थिक उत्थान की यात्रा क्या रही, उसका बखान, तिलोनिया बाजार, फोटो प्रदर्शनी, फड़ के जरिए, 50 साल के यात्रा की कहानी, चर्चा गीत आदि 21 से 24 अप्रेल को किया जायेगा I

प्रदेश में swrc / बेएरफूट कॉलेज अपने तरीके की पहली संस्थाओं में से एक है, फरवरी 1972 में अजमेर के सीलोरा ब्लॉक के तिलोनिया गाँव से कहानी 28 वर्षीय, बंकर रोय ने पानी की खोज से शुरू की । पचास साल में अनेक ऊचाइयाँ बेयर फुट कॉलेज ने हासिल किया । सोलर उर्जा में तिलोनिया की ग्रामीण महिलाओं ने विदेशी महिलाओं को भी प्रशिक्षित कर एक मील का पत्थर गाडा हैं| संस्था द्वारा ग्रामीण स्त्री-पुरुषों के हस्त कौशल को भी निखारा है और आज तिलोनिया क्राफ्ट बाजार का नाम देश विदेशो में फ़ैल रहा हैं| पानी का बचाव, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, बाल संसद, कम्यूनिकेशन्स, पौधरोपन आदि की इस यात्रा के सारे यात्री सहभागी किसी डिग्री के मोहताज नहीं हैं इसलिए इसे बेयरफुट कॉलेज" का नाम भी दिया गया हैं|