आठ शहरी जल योजनाएं नगर परिषद् से पुन: जलदाय विभाग को,मुख्यमंत्री का जताया आभार

 बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। राजस्थान राज्य कर्मचारी बेरोजगार मजदूर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रजराज आचार्य ,प्रदेश महामंत्री बाबूलाल यादव ने संयुक्त बयान जारी कर बताया है कि जलदाय विभाग द्वारा सन 2013 में 8 शहरी नगरीय जल योजनाओं को जलदाय विभाग से छीनकर नगर परिषद के अधीन सुपुर्द किया गया था जिससे जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का विभाग के कर्मचारियों को सामना करना पड़ रहा था । पेजल योजनाओं को मूल विभाग में स्तानांतरित करने पर पेयजल की गुणवत्ता एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकेगा !

 महासंघ के प्रदेश महामंत्री बाबूलाल यादव ने बताया है कि समय-समय पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखते हुए नगर परिषद से उन्हें पुन: जलदाय विभाग को सुपुर्द करने के लिए आग्रह किया जाकर ज्ञापन सौपे गए थे !

महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रराज घोटिया ने बताया है कि मांग पत्र को राज्य सरकार द्वारा गहनता से विचार विमर्श किया जा कर दिनांक 12 मार्च 2022 को कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला किया जाकर नगरीय जल योजनाओं को जलदाय विभाग को हस्तानांतरित  किया गया जिसमें श्रीगंगानगर, जैसलमेर, नाथद्वारा, नोखा  चोमू, नागौर, करौली, बूंदी, सम्मिलित है प्रदेश जलदाय कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राम सिंह पूनिया प्रदेशाध्यक्ष रामदयाल परिहार ने बताया है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लिए गए उक्त निर्णय का स्वागत करते हुए बताया है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्स ग्रेड द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफीसर बनाए जाने फार्मासिस्ट पदों में पदोन्नति के नियमों में संशोधन करने आदि मुख्य बिंदुओं को कैबिनेट में सम्मिलित कर उचित निर्णय लेने पर महासंघ की ओर से कोटि कोटि बधाई हार्दिक स्वागत किया गया है !