रिपोर्ट : आशा पटेल
मेगा जॉब शिविर देश के सबसे बड़े प्लेसमेंट में से एक है, जहाँ 74 से अधिक टॉप कंपनियों ने शिरकत की । कुल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1822 हुए जिसमे से 1238 व्यक्ति साक्षात्कार में शामिल हुए और उनमे से 523 से अधिक रोजगार/स्व रोजगार व प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए तथा इसमें (फ्रेशर ग्रेजुएट, डिप्लोमा और स्टूडेंट्स) जैसे बी.टेक, डिप्लोमा, बीबीए, बीसीए, बीएससी, बीकॉम, बी.ए., एमटेक, एमबीए, एमसीए, एम.एससी, एमए आदि के विद्यार्थी लाभान्वित हुए। विद्यार्थी jobmela.uem.edu.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर अपने स्लॉट के आधार पर शामिल हुए। जिसमे रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क रखा गया ।
यूनिवर्सिटी की और से सभी डिपार्टमेंट प्रमुखों के साथ प्लेसमेट विभाग के अनीश विश्वनाथ, शंकर सिंह, राजा सरकार , सचिन पाण्डेय, अनुज सेठी, उमेश गुरनानी, IEM कोलकाता के कृशानु बनर्जी, सुमन चक्रबर्ती आदि उपस्थित रहे।.