यूईएम् व राज्य कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग ने संयुक्त रूप से किया मेगा जॉब शिविर

 रिपोर्ट : आशा पटेल 


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। उदयपुरिया मोड चौमू स्थित निजी विश्वविध्यालय  यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम्) व राजस्थान सरकार- कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग, के संयुक्त तत्वाधान में  वि वि कैंपस "गुरुकुल", सीकर रोड, उदयपुरिया मोड़ चौमू -जयपुर में  11 मार्च को मेगा जॉब शिविर-2022 का आयोजन किया  गया  कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ राजेश ढाका, RPS - पुलिस उप अधीक्षक गोविंदगढ़, महेश शर्मा - निदेशक, रोजगार विभाग, अरुण अग्रवाल- कार्यकारी अध्यक्ष फोर्टी, श्री जगदीश सोमानी -पूर्वे अध्यक्ष वी के आई इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मनोज भारद्वाज, दीपक बल्लभ गोस्वामी,   विवेक भारद्वाज- सहायक निदेषक रोजगार विभाग, यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी , रजिस्ट्रार प्रो डॉ प्रदीप शर्मा, डीन प्रो डॉ अनिरुद्ध मुख़र्जी,  आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।

मेगा जॉब शिविर देश के सबसे बड़े प्लेसमेंट  में से एक है, जहाँ 74 से अधिक टॉप कंपनियों ने शिरकत की । कुल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1822 हुए जिसमे से 1238 व्यक्ति साक्षात्कार में शामिल हुए और उनमे से 523 से अधिक रोजगार/स्व रोजगार व प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए तथा इसमें (फ्रेशर ग्रेजुएट, डिप्लोमा और स्टूडेंट्स)  जैसे बी.टेक, डिप्लोमा, बीबीए, बीसीए, बीएससी, बीकॉम, बी.ए., एमटेक, एमबीए, एमसीए, एम.एससी, एमए आदि के विद्यार्थी लाभान्वित हुए।  विद्यार्थी jobmela.uem.edu.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर अपने स्लॉट के आधार पर शामिल हुए। जिसमे रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क रखा गया ।  


यूनिवर्सिटी उप निदेशक प्रोजेक्ट संदीप अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम में शामिल होने वाली कंपनियों में एयू बैंक, जुकोल सर्विसेज , क्वेस कारपोरेशन लि , अक्ष ऑप्टिफाइबर , जीनस पावर, महिमा रियल एस्टेट , महेन्द्रा फाइनेंस , लोरोम इंडिया , देव टेक्नोसिस , के पी आटोमोटिव्स , एक्सिस बैंक, आरडन टेलीकॉम, पूनो एडवेंचर , मार्केटिंग माइंडस , स्टार्टबीट IT सोलूशन्स , टेलीपरफॉर्मन्स, सनराइज़ इमेज, कृति टेक्नोलॉजीज, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन, SVR ऑटो लिमिटेड , पिक्सयर्स सॉफ्टेक, तेजस डायनामिक लि , अतुल फार्मा , फ्लिपकार्ट , ICICI बैंक , जस्ट डायल, मारुती, CNEL इंडिया  आदि थीं । 

यूनिवर्सिटी की और से सभी डिपार्टमेंट प्रमुखों के साथ  प्लेसमेट विभाग के अनीश विश्वनाथ, शंकर सिंह, राजा सरकार , सचिन पाण्डेय, अनुज सेठी, उमेश गुरनानी, IEM कोलकाता के कृशानु बनर्जी, सुमन चक्रबर्ती आदि उपस्थित रहे।.