प्रेस क्लब में पतंगोत्सव का आयोजन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज। जयपुर, 14 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना में  पतंगोत्सव का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने पत्रकार परिवार के साथ पतंग उड़ाई।  उन्होंने सभी पत्रकारों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।  

प्रेस क्लब छत पर आयोजित पतंगोत्सव कार्यक्रम में पत्रकारों ने परिवार सहित भाग लिया। इस आयोजन में रंग बिरंगी पतंगें आसमान में अपने अपने रंगों एवं आकृति से आकर्षित कर रही थी। परिजनों ने उडी उडी रे पतंग मेरी उड़ी रे, आई वो, वो काटा............जैसे गानों की धुन पर पतंग उडाई। रंग बिरंगी पतंगों जिस पर पक्षी बचाओं, बेटी बचाओं, कोरोना बचाव, यातायात नियमों के स्लोगन से गुलाबी नगर में संदेश दिया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एल.एल.शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा, नमोनारायण अवस्थी, वसीम अकरम कुरेशी, पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य बृहस्पति शर्मा, आशा पटेल, सुरेश योगी, विजय शर्मा किक्की, सुरेंद्र जैन पारस,संतोष शर्मा,  सुरेश शर्मा, ब्रजभूषण शर्मा सहित  अनेक पत्रकार एवं परिजन शामिल हुए।


Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र