रमेश अग्रवाल छठी बार अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज। दैनिक भास्कर के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार व मौजूदा अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल छठी बार अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं। डॉ. अग्रवाल सहित पूरी कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। प्रेस क्लब के सालाना चुनाव के तहत सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया हुई। निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र गुप्ता के मुताबिक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक नामांकन पेश किए जाने थे। अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के दस पदों के लिए तय समय तक एक एक नामांकन ही प्राप्त हुआ। जांच में सभी नामांकन सही पाए गए लिहाजा पूरी कार्यकारिणी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। चुनाव प्रक्रिया में उमेश चौरसिया सहयोगी के रूप में मौजूद थे।

कार्यकारिणी इस प्रकार रही-

अध्यक्ष- डॉ. रमेश अग्रवाल,

महासचिव-राजेन्द्र गुंजल उपाध्यक्ष- हरीश वरियानी और  विक्रम सिंह बेदी, सचिव-राजकुमार पारीक, 

कोषाध्यक्ष-बृजेश कुमार शर्मा

कार्यकारिणी में दस सदस्य : सरवर सिद्दीकी, रतन लाल बाकोलिया, सतीश शर्मा, सूर्यप्रकाश गांधी, अब्दुल सलाम कुरेशी, सुमन शर्मा, रजनीश रोहिल्ला, विवेक शर्मा, तरुण दाधीच और गिरीश दाधीच चुने गए।

चुनाव के बाद डॉ. अग्रवाल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कार्यकारिणी को बधाई दी। 

मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 तक रहेगा। नई कार्यकारिणी अपना पदभार 1 जनवरी 2022 को संभालेगी।