जवाहर कला केन्द्र में ध्रुवपद की प्रशिक्षण-कार्यशाला आरम्भ

रिपोर्ट : आशा पटेल


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। इन्टरनेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट, जयपुर द्वारा जवाहर कला केन्द्र, जयपुर की सहभागिता में आयोजित किये जा रहे 6 दिवसीय ''भारत की आजादी का अमृत महोत्सव एवं ध्रुवपद की अमृत वाणी’’ के अन्तर्गत दिनांक 20 से 23 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने जा रही ’’ध्रुवपद-प्रशिक्षण कार्यशाला का सायं 4 बजे से शुभारम्भ हुआ।

संयोजिका प्रोफेसर डॉ. मधु भट्ट तैलंग एवं डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा सह संयोजक द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के बाद कार्यशाला की संयोजिका (ध्रुवपद-गायिका) प्रो. मधु भट्ट तैलंग ने कार्यशाला के बारे में बताया। ध्रुवपदाचार्य पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग के मार्गदर्शन में डॉ. मधु भट्ट ने ध्रुवपद की मूल भाषा संस्कृत मंत्रोच्चारण, ओंकार-उच्चारण, स्वर-साधना के महत्वपूर्ण अलंकार, ताल-शास्त्र एवं छन्द व्याकरण की जानकारी देते हुए हाथ से ताल लगाने और उसके साथ-साथ सुर को पकड़ने व अभ्यास के तरीकों का व्यावहारिक एवं प्रायोगिक अध्ययन दिया। आजादी के महोत्सव को देखते हुए संस्कृत निष्ठ राष्ट्रगीत ’वन्दे-मातरम्’ के ध्रुवपद शैली में साधने एवं उसे शुद्ध उच्चारण के साथ तालबद्ध करके गाने के तरीके को सिखाया। कार्यशाला के प्रथम दिवस के अन्त में कार्यशाला के सहसंयोजक ध्रुवपद-गायक डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा ने कार्यशाला की अग्रिम भूमिका एवं सभी का आभार प्रदर्शित किया।