(ज्योतिषयज्ञ हिमानी जोली की एक अनोखी पहल)
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। आशा पटेल । लोगों में इन दिनों भविष्य को जानने की उत्सुकता और जागरूकता बहुत ज्यादा हो गई है, वर्तमान में चलते हुए हालात और इस महामारी के काल को देखते हुए लोग अपने भविष्य को लेकर आशंकित है और जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में उनका स्वास्थ्य, आर्थिक व्यवस्था और सामाजिक व्यवस्था कैसी रहेगी और इसी वजह से वो ज्योतिष जैसे विषयों में विशेष दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पिछले डेढ़ साल के अंदर टैरो कार्ड रीडिंग को सीखने वाले छात्रों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। समाज में आ रही इस जागृति को देखते हुए इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एस्ट्रोलॉजी एंड डिवाइन साइंसेज की डायरेक्टर हिमानी जौली के द्वारा टैरो कार्ड रीडिंग पर मालवीय नगर स्थिति रामाश्रम में एक कार्यशाला का 19 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजन किया जा रहा है जो बिल्कुल नि:शुल्क होगा। जिसमें सभी छात्र टैरो कार्ड रीडिंग से संबंधित अपने प्रश्नों के जवाब को जान सकते हैं। हिमानी उन्हें टैरो कार्ड की पूरी जानकारी मुहैया कराएगी। वह बताएंगी कि कार्ड्स को किस प्रकार से पढ़ा जाता है और कैसे कार्ड्स के द्वारा लोगों के प्रश्नों के जवाब दिए जाते हैं। इस कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सिखाया जाएगा कि टैरो कार्ड्स आपके लिए कैसे मार्गदर्शक साबित हो सकते हैं! यह समझाया जाएगा टैरो कार्ड रीडिंग को लेकर आपके जीवन में मुख्य भूमिका क्या रह सकती है, आप अपने जीवन के महत्वपूर्ण और बड़े फैसले टैरो कार्ड के द्वारा किस प्रकार ले सकते हैं यह इस कार्यशाला में सिखाया जाएगा इस कार्यशाला का आयोजन का मुख्य उद्देश्य है लोगों में जागृति फैलाना और लोगों को भविष्य के प्रति आशान्वित रखना है। साथ ही साथ ज्योतिष और टैरो कार्ड्स के नाम पर जो लोग पाखंड और भ्रम फैलाते हैं उनके फैलाए भ्रम को दूर करना और टैरो कार्ड से सही तरीके से किस प्रकार प्रश्नों के जवाब जाने जाते हैं यह छात्रों को सिखाना।