वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का रु 18,000 करोड़ का एफपीओ खुला


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)| वोडाफोन आइडिया लि का  गुरुवार, 18 अप्रैल को  "एफपीओ" खुल गया है । कुल ऑफर साइज़ में रु 1,80,000 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है। ऑफर का प्राइस बैंड रु 10 से रु 11 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोली न्यूनतम 1,298 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 1,298 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है । एंकर निवेशक  गुरुवार, 18 अप्रैल को खुल कर सोमवार, 22 अप्रैल को बंद होंगा  । 

वोडाफोन आइडिया लि के सीइओ अक्षय मुंदरा  ने प्रेसवार्ता में  बताया कि कंपनी ने इक्विटी शेयरों के नए निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग इन कार्यों की फंडिंग के लिए करने का प्रस्ताव किया  है - (i) अपने नेटवर्क बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए रु 1,27,500 मिलियन  से उपकरणों की खरीद, जिसमें (ए) नई 4जी साइटें स्थापित करना शामिल है; (बी) मौजूदा 4जी साइटों और नई 4जी साइटों की क्षमता का विस्तार करना और (सी) नई 5जी साइटों की स्थापना करना; (ii) दूरसंचार विभाग को स्पेक्ट्रम के लिए कुछ आस्थगित भुगतान और उस पर जीएसटी की राशि रु 21,753.18 मिलियन और (v) शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए प्रस्ताव है  । उन्होंने बताया कि  कंपनी को इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के लिए बीएसई लि और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि  से 'सैद्धांतिक' अनुमोदन प्राप्त हुआ है।ऑफर के प्रयोजनों के लिए एनएसई को नामित स्टॉक एक्सचेंज रखा गया है।

 उन्होंने बताया कि यह ऑफर सेबी आईसीडीआर विनियमों के विनियम 129(1) के अनुसार और बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें योग्य संस्थागत खरीदारों को आनुपातिक आधार पर 50% से अधिक ऑफर आवंटित नहीं किया जाएगा। हमारी कंपनी बुक रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से सेबी आईसीडीआर विनियम  के अनुसार विवेकाधीन आधार पर एंकर निवेशकों को क्यूआईबी हिस्से का 60% तक आवंटित कर सकती है जिसमें से कम से कम एक- तिहाई केवल घरेलू म्यूचुअल फंड के आवंटन के लिए आरक्षित होगा, बशर्ते कि सेबी आईसीडीआर विनियमों के अनुसार, एंकर निवेशक आवंटन मूल्य पर या उससे ऊपर घरेलू म्यूचुअल फंड से वैध बोलियां प्राप्त हों। 

एक्सिस कैपिटल लि, जेफ़रीज़ इंडिया प्रा लि और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लि बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। इस अवसर पर आदित्य बिरला ग्रुप के कोर्पोरेट फाइनेंस हेड संदीप  अग्रवाल एवं  वोडाफोन आइडिया लि के सीएफओ मूर्ती भी मोजूद थे ।