इस अवसर पर सोनी ने कहा की मैं मानना है कि किसी फ़िल्म पत्रकार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने का निर्णय, हनुभाई जैसा जुनूनी और साहसी शख़्स ही ले सकता है, जो उनका कटु आलोचक भी रहा हो. पुरस्कार और सम्मान, पहले भी मिले हैं, लेकिन यह लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सबसे बढ़कर है. जिफ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने धन्यवाद प्रदान किया.
इस बार हिन्दी सिनेमा की ख्यातिनाम और वरिष्ठतम अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया उनके मुम्बई स्थित घर जाकर दिया जाएगा.
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस फिल्म समारोह का 16 वां संस्करण 9 से 13 फरवरी तक आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में आयोजित किया जा रहा है. जहां देश विदेश की बेस्ट 23 फ़िल्में और 20 फ़िल्में राजस्थान से दिखाई जा रही है.
राजस्थान की बेस्ट फिल्में
राजस्थान से बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड जिगर नागदा के निर्देशन में बनी फिल्म बत्ती - ए बॉय वू ड्रीमट ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी, बेस्ट शार्ट फिक्शन फिल्म का अवार्ड शुभम दाधीच की वीरबाला, बेस्ट शार्ट डाक्यूमेंट्री का अवार्ड राकेश गोगना की पुष्कर फेयर, बेस्ट वेब सीरीज का अवार्ड गौरव पंजवानी की कोर्स रोड और बेस्ट सॉन्ग का वार्ड मालती गुप्ता के सॉन्ग वाटर एन्ड फायर को दिया गया. देश विदेश की फिल्मों के अवार्ड की घोषणा पहले ही कर दी गयी थी.
दिखाई गई फिल्में –
राजस्थान से बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड जितने वाली फिल्म जिगर नागदा के निर्देशन में बनी बत्ती - ए बॉय वू ड्रीमट ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी, भगत सिंह पर बनी फिल्म द लास्ट मील, आसाम के डी ज़ी पी द्वारा प्रोड्यूस्ड फेहूजाली जिसका निर्देशन पार्थ सारथी महंता ने किया है, वीरबाला, सांग ऑफ़ द सूफी और बिम्बीसारा फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई.
10 फरवरी को दिखाई जाने वाली फ़िल्में -
पुष्कर फेयर, वाटर एन्ड फायर, 5 सीजंस - ए जर्नी, वाट रियली हैपेंड, चाह, कन्ने कलैमाने, क्रोज आर वाईट, और बासन जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी.
10 फरवरी को
राजस्थानी सिनेमा: क्या फिर आएगा सुनहरा दौर? पर चर्चा 12 बजे और 3 बजे आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल में होगी.