जेजेएस में आईआईजीजे जयपुर के छात्रों की अभिनव कलाकारी ने दर्शकों को लुभाया


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित जेजेएस में आईआईजीजे जयपुर के छात्रों  की अभिनव  कलाकारी ने  जेजेएस में आने वाले  कलाप्रेमी  दर्शकों को खूब   लुभाया  है । आईआईजीजे जयपुर की विभागाध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि हमारे  छात्र और छात्राओं  द्वारा  अबकी बार जेजेएस 2023 में अपनी डिजाइन को  एक शानदार पेवेलियन में  नई थीम के साथ प्रदर्शित किया गया है  .  उन्होंने बताया कि दरअसल सीतापुरा स्थित  आईआईजीजे जयपुर के द्वितीय वर्ष के छात्र ने असम जाकर वहां  की बांस और  मूंगा सिल्क की बारीक तकनीक को सीखकर  उसे अपनी  ज्वेलरी में  जोड़ कर शानदार डीज़ाइन का रूप दिया है। छात्रों ने   अपनी  डिजाइन को धातु और बांस  से बनाया है और इस प्रकार  सिल्क को प्रयोग में लाकर नए डिजाइन बनाई है  जो सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं . उसके साथ- साथ फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स ने अलग-अलग मटेरियल के साथ इनोवेटिव ज्वेलरी मेकिंग का लाइव डेमो दिया जो कि आने वाले दर्शकों को लुभा रहा है । इस अभिनव  कलाकारी के काम में आइआइजीजे  की कई विद्यार्थी उत्साहित हो नए इनोवेशन में जुटे है जिनमे ख़ास हैं -समृधि अग्रवाल ,जतिन कुमावत ,चहक ,रेना, श्रेयसी ,रिद्धि आदि ।

----------------------

ADVERTISMENT 👇




Popular posts
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
एपीसीआर ने किया भीलवाड़ा, उदयपुर का दौरा, सद्भावना का दिया संदेश
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र