बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। एआईसीसी अध्यक्ष की सहमति से राष्ट्रीय महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने राजस्थान चुनाव 2023 हेतु स्थापित 'सेन्ट्रल वार रूम' हेतु चेयरमैन एवं को—चेयरमैन पद पर पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। जारी पत्र के अनुसार शशिकांत सेंथिल को चेरमैन एवं जसवंत गुर्जर, लोकेश शर्मा व कैप्टिन अरविंद कुमार को को—चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
जसवंत गुर्जर कांग्रेस 'सेन्ट्रल वार रूम' में को—चेयरमैन नियुक्त