बहुजन संसद का आयोजन सम्पन्न


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ की राजस्थान इकाई द्वारा झालाना डुंगरी, दूरदर्शन केन्द्र के सामने स्थित डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी सभागार में बहुजन संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रहे । 

बहुजन संसद के दौरान निम्न 14 मुद्दों पर सरकार से उचित कार्यवाही की मांग की गई —

01. नये संसद भवन का नामकरण संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर संसद भवन रखा जाये।

02. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण निरस्त किया जाये 

03. उच्च न्यायपालिका, सेना एवं उधोगों में आरक्षण लागू किया जाए।

04. ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं ।

05. जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किये जाए ।

06. निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किया जाए।

07. बढ़ी हुई जनसंख्या के आधार पर जल, जंगल और जमीन संसाधनों का आनुपातिक वितरण किया जाए ।

08. आईएएस पदों पर लैटरल भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।

09. दलित उत्पीड़न मामले में दोषी को उम्रकैद, फांसी देकर एक्ट्रोसिटी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

10. मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू किया जाए।

11. विशेष भर्ती अभियान द्वारा बैकलाग पदों की बहाली की जाए ।

12. ठेका पद्धति में आरक्षण कड़ाई से प्रदान किया जाए ।

13. संविधान को 09 वीं अनुसूची में शामिल किया जाए।

14. संविधान को राष्ट्रीय धर्म घोषित किया जाए ।

कार्यक्रम के दौरान परिसंघ की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र नागौरा व राष्ट्रीय महासचिव ओम सुधा ने अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम आयोजन में प्रदेश महासचिव एडवोकेट रामअवतार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

'बैस्ट रिपोर्टर'न्यूज द्वारा कवर कार्यक्रम का वीडियो—






Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र