'जन संप्रभुता संघ' के उद्देश्य संबंधी वीडियो, मुख्य बिन्दु व जनप्रतिनिधि सर्विस एग्रीमेंट की मुख्य बिन्दु
सम्माननीय देशवासियों! विदित हो कि भारत में लोकतंत्र सिर्फ दिखावा है असल में लोकतंत्र यहां कभी रहा ही नहीं। क्योंकि सत्ता उस दल को मिलती है जिसने अन्यों से अधिक वोट प्राप्त किए हों ना कि देश के कुल मतदाताओं का बहुमत प्राप्त किया हो। अक्सर वोटों के बिखराव के चलते कुल पंजीकृत मतदाताओं में से 18 से 25 प्रतिशत वोट पाने वाला दल ही सत्ता में बैठकर अपने दलीय हित के अनुसार निर्णय लेता है और बहुसंख्यक जनता पर राज करता है। उसकी प्राथमिकता स्वहित व दलीय हित होता है ना कि देशहित या जनहित । असल लोकतंत्र के आग़ाज,जन संप्रभुता से जन—स्वराज एवं जन स्वराज से पूरे देश में सुराज लाने के लिए सबसे अधिक जरूरी है, अपने अमूल्य वोट की यानी अपने भविष्य की गारंटी को सुनिश्चित करना और ये गारंटी हमें लेनी है अपने हर प्रत्याशी से वो भी चुनाव में उसे वोट देने से पहले। गारंटी देने वालों में से हम अपनी पसंद के अनुसार किसी भी प्रत्याशी को चुन सकते हैं परन्तु संकल्प कर लो कि बिना गारंटी किसी भी प्रत्याशी को हमें वोट देना ही नहीं है, फिर चाहे वो कोई भी क्यों ना हो । जन संप्रभुता संघ जनता को यह गारंटी दिलाने में तथा गारंटी के बाद गारंटी यानी सर्विस एग्रीमेंट के सभी बिन्दुओं की अनुपालना सुनिश्चित करने के क्रम में मार्गदर्शक की भूमिका में समस्त देशवासियों के साथ है। प्रत्याशियों को गारंटी हेतु मजबूर करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम 1 प्रतिशत यानी करीब 2000 लोगों का समूह होना रणनीति की सफलता की प्रथम शर्त है। अत: कृपया इस पोस्ट में संलग्न लिंक के माध्यम से गारंटी यानी सर्विस एग्रीमेंट के मुख्य बिन्दुओं तथा जन संप्रभुता संघ संबंधी जानकारी का अवलोकन करें तथा ना सिर्फ जन संप्रभुता संघ के टेलीग्राम एप पर बनाए गए ग्रुप को जॉइन करें वरन् जन संप्रभुता संघ की सदस्यता ग्रहण करके अविलम्ब व्यवस्था परिवर्तन की हमारी मुहिम में जुड़ जाएं। याद रहे हमारे इस प्रयास की सफलता की मात्रा क्या होगी ये तो वक्त बताएगा परन्तु हमारा यह प्रयास हम सब देशवासियों के लिए आज से बेहतर कल लेकर अवश्य आएगा, ये हमारी गारंटी है क्योंकि संगठित रहने से हमेशा लाभ मिलता है,हानि कदापि नहीं होती। हर मुसीबत के समय संगठन हमारी निराशा को दूर करने व आत्मविश्वास को बढ़ाने में निश्चत तौर पर मददगार सिद्ध होता है। विदित हो कि जनता के मार्गदर्शन एवं सहायतार्थ हम जल्द ही मीडिया हैल्पलाईन, विधि हैल्पलाईन, चिकित्सा हैल्पलाईन, शिक्षा हैल्पलाईन, कैरियर हैल्पलाईन प्रारम्भ करने तथा इस हेतु प्रबुद्ध जागरूक नागरिकों को एकजुट करने हेतु प्रयासरत हैं। याद रहे ही जनता की एकजुटता ही जनता की सबसे बड़ी मददगार हो सकती है। शुभेच्छु! अनिल यादव, अध्यक्ष,जन संप्रभुता संघ 9414349467

 'जन संप्रभुता संघ' के उद्देश्य संबंधी वीडियो


 'जन संप्रभुता संघ' के उद्देश्य संबंधी मुख्य बिन्दु



































जनप्रतिनिधि सर्विस एग्रीमेंट की मुख्य बिन्दु


















सदस्यता फॉर्म व टेलीग्राम एप के ग्रुप में शामिल होने के लिंक इस प्रकार हैं—
1. जन संप्रभुता संघ सदस्यता फॉर्म का आनलाईन लिंक
2. टेलीग्राम एप के ग्रुप—1(सूचना): जन संप्रभुता संघ का लिंक
जय हिंद! जय भारत!
शुभेच्छु!
जन सम्प्रभुता संघ
नोट : मिशन विस्तार हेतु संभाग,जिला,निर्वाचन क्षेत्र से लेकर मतदान केन्द्र स्तर तक जागरूक नागरिकों की बतौर पदाधिकारी नियुक्तियों का सिलसिला जारी है। यदि आप देश में जन—सुराज के समर्थक हैं तथा क्षमतानुसार पद धारण कर भूमिका निभाना करना चाहते तो कृपया पहले उचित श्रेणी की सदस्यता ग्रहण करें तथा 9414349467 पर सम्पर्क करें।