देश की संप्रभुता,लोकतंत्र व संविधान पर गहराते संकट पर सांगानेर में 'जन संप्रभुता संघ' की बैठक सम्पन्न


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। नागरिकों को एकजुट कर उनमें स्वामित्व भाव जगाने तथा इस मूल विचार का ऐलान करने के लिए कि 'इस देश के मालिक हम हैं, हम यानी हम भारत के लोग' गठित नागरिक संगठन  'जन संप्रभुता संघ' की पहल पर देश की संप्रभुता,लोकतंत्र एवं संविधान पर गहराते संकट पर मंथन एवं 'लोकतंत्र बचाओ,जन—सम्प्रभुता से जन स्वराज लाओ अभियान' को गति देने के उद्देश्य से सांगानेर के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक नगर निगम के पीछे,अम्बेडकर मंगल भवन के पास सम्पन्न हुई। 

बैठक में जन संप्रभुता संघ के अध्यक्ष अनिल यादव के सुझाव पर सभी उपस्थित नागरिकों ने जनशक्ति के संग्रहण हेतु सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक बूथ यानी मतदान केन्द्र स्तर पर दो चरणों में लगभग 20 लोगों को जोड़ते हुए क्षेत्र के कुल 281 बूथों से करीब 5620 लोगों को 'जन संप्रभुता संघ' से जोड़ने तथा जोड़ने के बाद जनता के बीच लोकतंत्र व संविधान की महत्ता तथा इन पर मंडराते ख़तरों के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्णय किया गया । बैठक में सांगानेर के प्रबुद्ध नागरिकों ने इंसान व इंसान में भेद का समर्थन करने वाली मानसिकता को प्रचारित कर देश में नफरत, हिंसा व आर्थिक बदहाली का माहौल पैदा करने तथा राष्ट्रवाद के नाम पर राष्ट्र को ही बर्बाद करने वाली ताकतों को बेनकाब करने के लिए राजनीतिक दलों के पिंजरों तथा चेहरे व सेहरे की लड़ाई से मुक्त होकर एकजुट होने तथा राष्ट्र मंथन, राष्ट्र रक्षा एवं राष्ट्र निर्माण हेतु हर संभव प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया गया। 

जन सम्प्रभुता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांगानेर के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कुम्भज ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र की जनता में पर्याप्त जागरूकता व एकजुटता के बाद 2 अक्टूबर या उसके आसपास सांगानेर से अम्बेड़कर सर्किल तक  'लोकतंत्र बचाओ,संविधान बचाओ यात्रा' निकाली जाएगी जिसके माध्यम से जयपुर की जनता में उनके अधिकारों व संविधान के महत्व के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा। 

कुम्भज ने कहा कि संविधान पर प्रहार बाबा साहब अम्बेड़कर पर प्रहार है,कुछ लोग बाबा साहब के नाम और उनके द्वारा संविधान के माध्यम से सभी नागरिकों को ​समान अधिकार दिए जाने के ऐतिहासिक काम दोनों से धृणा करते हैं तथा संविधान को बदलकर देश की 90 प्रतिशत आबादी को अधिकार विहीन करना चाहते हैं। 

जायदा बेगम ने कहा कि हमें आपसी समझ,प्रेम व बंधुत्व द्वारा नफरतजीवी लोगों की इस देश को बर्बाद करने की साजिश को नाकाम करना होगा तथा बिना पार्टीयों या गुटों में बंटे नागरिक शक्ति को जगाकर वोटजीवी अराजक तत्वों को जन—नियंत्रण में लाना होगा,ताकि जनता के वास्तविक मुद्दों पर विचार का हमारे जीवन से जुड़ी कठिनाईयों का हल निकाला जा सके।

बैठक में आने वाले शुक्रवार दिनांक 8 सितम्बर को शाम साढ़े पांच बजे सांगानेर के कागजी मोहल्ले में संविधान प्रेमी व साम्प्रदायिकता विरोधी नागरिकों की बैठक पुन: आयोजित करने का भी ऐलान किया गया।

बैठक में भूपेन्द्र कुमार सिवाल,सुजेश वर्मा, नूरूलजहां,दामोदर वाल,मो.यासीन,राजेश वर्मा, बी.डी.नीलम, कोमल प्रसाद, दीपक नागर,पत्रकार प्रेमचन्द्र योगी,मो. सलीम, जायदा बेगम, नरेन्द्र, कैलाशचन्द खण्डेलवाल,गोकुल चन्द वर्मा,भंवर सैनी,अब्दुल रशीद खान सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। बैठक का संचालन राजेन्द्र कुम्भज ने किया व अध्यक्षता मो.यासीन ने की ।