श्रीकृष्ण शर्मा 'लाईफ टॉइम अचीवमेंट अवार्ड़' से सम्मानित


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से उपन्यास सम्राट मुशी प्रेमचंद की 145 वीं जयंती पर 'शब्द संसार' के अध्यक्ष एवं साहित्यकार श्रीकृष्ण शर्मा को 'लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण शर्मा को शॉल,प्रतीक चिह्न,सम्मान—पत्र,पुष्पाहार एवं ग्यारह हजार की सम्मान राशि अर्पित की गई । सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि थे डॉ.धीरज श्रीवास्तव एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सक्सैना । उल्लेखनीय है कि यह अलंकरण बैदिल फाउण्डेशन प्रवृतित है।