‘आपणी धरोहर-आपणो गौरव’ पुस्तक का हुआ विमोचन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा प्रदेशभर में  रणबांकुरों, महापुरूषों, सन्त महात्माओं, लोक देवी-देवताओं और साहित्य सेवी विद्वानों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बनाये जा रहे पेनोरमाओं पर केन्द्रित पुस्तक ‘‘आपणी धरोहर-आपणो गौरव’’ का बुधवार को लोकार्पण सचिवालय में कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के हाथों से किया गया। 

प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की प्रेरणा से और प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चन्द बोहरा  द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में पचपन लोक देवताओं, योद्धाओं, संत महात्माओं, शासकों आदि पर जानकारी दी गयी है। महापुरुषों के जीवन को दर्शाने के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, जयपुर द्वारा बनाये गये अड़तालीस पैनोरमा/ स्मारकों के का विवरण और दृश्यों को इस पुस्तक में शामिल किया गया है। 

प्राधिकरण का लोगो किया जारी 

इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण का लोगो भी जारी किया। प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चन्द बोहरा द्वारा बनाया गया यह लोगो राजस्थान की शक्ति, भक्ति, साहित्य और शिल्प को प्रदर्शित करता है जो देशभक्ति के तीन रंगों से ओत-प्रोत है।  

पैनोरमा और महापुरुषों के जीवन पर बनायी लघु फ़िल्में 

राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, जयपुर द्वारा बनाये गये पैनोरमा/ स्मारकों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रमोशनल लघु फ़िल्में बनायी जा रही हैं। इसी क्रम में महाबलिदानी पन्नाधाय, मेवाड़ संस्थापक बप्पा रावल और महाराणा राजसिंह पर बनायी गई तीन लघु फ़िल्में कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला द्वारा रिलीज़ की गई। 

इस अवसर कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा हमारी विरासत को भव्य रूप में आम जनता को दिखाने के लिए राजस्थान सरकार के विजन को प्राधिकरण द्वारा बहुत अच्छे तरीक़े से पूरा किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा बनाये गये पैनोरमा नये पर्यटक स्थल के रूप में उभर कर आ रहे हैं जिनमें महापुरुषों के बारे में बहुत ही सरल भाषा में मनमोहक दृश्यों के साथ  सटीक और सारगर्भित जानकारी दी गयी है जिससे जनसामान्य की इतिहास की समझ बढ़ेगी। 

प्राधिकरण के लोगो एवं पुस्तिका के विमोचन के अवसर पर कला संस्कृति और पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, उपाध्यक्ष साँवर मल महरिया, सदस्य मनोहर लाल गुप्ता, पूर्व मंत्री माँगी लाल गरासिया, वरिष्ठ लेखाधिकारी उपमन्यु सिंह तंवर, अधिशासी अभियंता सुरेश स्वामी, सहायक अभियंता प्रवीण कुल्हरी, कला समीक्षक सर्वेश भट्ट और राखी योगेश जैन उपस्थित रहे।