कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री, जम्मू और डॉ. फारूक अब्दुल्ला, पूर्व केंद्रीय मंत्री और ट्रस्टी आईएमसीआर सलमान खुर्शीद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सदस्य योजना आयोग और ट्रस्टी आईएमसीआर डॉ. सैयदा सैयदैन हमीद, पूर्व सदस्य (RS) और आईएमसीआर मो. अदीब, लोक सभा सांसद (बसपा) और सदस्य (ईसी) आईएमसीवर कुंवर दानिश अली, पूर्व सांसद (राज्य सभा), सी पी आई अजीज पाशा, सांसद (राज्य सभा), आर जे डी ममीजा, दिल्ली विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. रतन लाल, ज्ञान विहार विश्वविद्यालय जयपुर के विधायक किशनपोल, जयपुर एवं अध्यक्ष राज्य हज कमेटी अमीन कागजी प्रोफसर दिल्ली विश्वविद्यालय एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सूरज मंडल, मुस्लिम फोरम राजस्थान हाफिज मंजूर अली खान, आईआईटी दिल्ली एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रो विपिन त्रिपाठी, एडवोकेट और ट्रस्टी आईएमसीआर फुल अहमद अबूदी, सदस्य (ईसी) आईएमसीआर और संयोजक जयपुर कॉफ्रेंस डॉ. आजम बेग सहित विभिन्न विश्विद्यालयों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुल्क भर से बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर आईएमसीआर के राष्ट्रीय कार्यकारणी के वरिष्ठ सदस्यगण और भिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधि और पदाधिकारी भी जयपुर पहुंचे।
कॉफ्रेंस के संयोजक डॉक्टर आजम बैग ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जान चरम सीमा पर है और कई प्रदेशों में उसे सरकारी संरक्षण प्राप्त है जिस पर देश के कई मुख्य न्यायी और पूर्व न्याधिशों ने गहरी चिंता भी जताई है। डॉक्टर आजम बैग ने बताया कि इस संबंध में आईएमसीवार के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन पूर्व में दिल्ली, बॉम्बे, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित हो चुके है। और 18 मार्च 2023 को अब ये राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर, राजस्थान में आयोजित हुआ है।
डॉक्टर आजम बैग ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं समाज के जिम्मेदार नागरिकों से इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में पधारने के लिए और देश भर से आये सामाजिक कार्यकर्ताओं की बातों को सुनकर देशहित में किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा बनने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।