'लैण्डस्कैप लर्निंग इनटेलीजेंस फॉर न्यू बिजनेस एरा ' टॉपिक पर कॉन्फ्रेंस सम्पन्न


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आई.एस.टी.डी.) जयपुर चैप्टर तथा और आर.ए.पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 'लैण्डस्कैप लर्निंग इनटेलीजेंस फॉर न्यू बिजनेस एरा ' टॉपिक पर जयपुर स्थित इंस्टीट्यूट परिसर में एक दिवसीय विशेष कॉन्फ्रेंस का आयोजन संपन्न हुआ। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजीव जैन ने किया । जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे परिवेश तथा बिजनेस में तकनीकी तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण लगातार बड़ी ही तेज गति से परिवर्तन आ रहे हैं अत: यह सम्मेलन भविष्य में आने वाले प्रबंधकों को सीखने का एक नया अवसर प्रदान करेगा। 
इस अवसर पर इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट की राष्ट्रीय प्रेसीडेंट सुश्री अनीता चौहान ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस कार्यक्रम में देश तथा कॉरपोरेट्स जगत के जाने-माने मैनेजमेंट लीडर्स देश और दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा आईटी सेक्टर में होने वाले परिवर्तनों की ताजा जानकारी देने के लिए सक्षम होगा पूर्ण विराम। 


डाटा टेक्नोलॉजी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री अजय अजय डाटा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से डरता नहीं है बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरों से बचना है । इस कॉन्फ्रेंस में विख्यात मैनेजमेंट लीडर्स ने  गिग इकोनामी डिजिटल मार्केटिंग तथा बिजनेस एनालिस्ट जैसे विषयों पर पैनल डिस्कशन के माध्यम से अनेकों फील्ड की वर्तमान में चल रही सामयिक जानकारी से अवगत कराया। डॉ अनूप जैन ने पूरे कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत की। एक दिवसीय कांफ्रेंस का समापन चैप्टर चेयरमैन श्री मुकेश व्यास ने किया तथा कॉन्फ्रेंस में भाग देने वाले अतिथियों डे,लिगेट्स, विद्यार्थियों तथा आईएस टीडीके सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा सभी को प्रतीक चिन्ह और विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए ।


जयपुर कांफ्रेंस के मुख्य प्रायोजक मेटियर समूह रहे। समूह ने प्रायोजन के साथ-साथ डेलिगेट्स की आंखें भी नई तकनीक की सहायता से पेपरलेस टेस्ट की।  कॉन्फ्रेंस के अन्य प्रायोजकों में मुख्य रूप से ए. यू.फाउंडेशन, सत्या फाउंडेशन तथा साईं नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट सभी संस्थाओं ने तन मन और धन से जयपुर कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में अपनी पूरी भूमिका निभाई । कार्यक्रम की पूरी मूल्यांकन रिपोर्ट चैप्टर के कोषाध्यक्ष डॉ अनुपम जैन ने तैयार कर सम्मेलन के समापन अवसर पर पूरे सदन में पेश की ।