स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट,प्रताप नगर में ब्लड सेंटर शुभारंभ


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। 14 फरवरी  को यानि आज  SMS MEDICAL COLLEGE JAIPUR के अन्तर्गत प्रताप नगर स्थित State Cancer Institute में ब्लड सेंटर का Chief Drug Controller Cum Central Licence Approving Authorities से लाइसेंस  प्राप्त होने के पश्चात् आज विधिवत् उद्घाटन सम्पन्न हुआ  ।

IHTM (Blood Centre) के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा  ने बताया कि डॉ. सुधीर भण्डरी कुलपति ( RUHS) (पूर्व प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक) ने इस कार्य की नींव रखी थी। डॉ. राजीव बगरहट्टा, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक के मार्गदर्शन में यह कार्य पूरा हुआ। इस कार्य के लिये रोटरी क्लब, जयपुर CITIZEN एवं ARL INFRATECH द्वारा करीब 60 लाख के उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं। State Cancer Institute के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा  ने इसे शुरू करने में अत्यन्त सहयोग दिया ।

ब्लड सेंटर, स्टेट कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया की ब्लड सेंटर पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है इसमें Blood Component, Apheresis, Granulocyte Concentrate, Perpheral] [Blood Stem Cell, Plasma Apheresis आदि सभी सुविधायें शुरू कर दी गई हैं। कैंसर मरीजों को अब ये सभी सुविधायें एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी।

कैंसर के मरीजों को इस  अवसर पर यह एक बहुत बड़ी सौगात मिल गई  है, थैलेसिमिया के मरीजों के बोनमेरो प्रत्यारोपण का कार्य भी बड़ी आसानी से इसी ब्लड सेंटर में किया जा सकेगा।