इंकलाब मोर्चा ने 200 जरूरतमंदों को किए गर्म कपड़े वितरित, हुसैन ने कहा 'नर सेवा ही नारायण सेवा है'


 बैस्ट रिपोर्टर न्यूज। कोटा । कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार को इंकलाब मोर्चा की ओर से किशोरपुरा शाजीदेवड़ा क्षेत्र में 200 जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया गर्म कपड़े के वितरण की शुरुआत मोर्चा प्रमुख मोहम्मद हुसैन ने की मुख्य अतिथि समाजसेवी नईम अहमद निकहत इदरीसी हर्ष जेसवानी रहे इस मौके पर मोहम्मद हुसैन ने कहा कि नर सेवा ही नारायणा सेवा है यदि इंसान ऊपर वाले को खुश रखना चाहते हैं तो जरूरतमंद इंसानों को खुशी देनी होगी  इस मौके पर रामेश्वर रेगर प्रेमचंद शर्मा रियासत अंसारी इमरान खान आदिल खान सहित कई इंकलाब मोर्चा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।