मास्टर शेफ फेमिना राजस्थान 2022 में सरकारी स्कूल व कॉलेज करा सकेंगें बिना फीस रजिस्ट्रेशन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज। बीकानेर/ जोधपुर। मास्टरशेफ फेमिना राजस्थान 2022 प्रतियोगिता अपने चौथे संस्करण के साथ राजस्थान के 5 जिलों से प्रारंभ होगी। फेमिना वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक रश्मि चौहान ने बताया कि तीन चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता का पहला चरण 4 दिसंबर से राजस्थान के कोटा, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर तथा जोधपुर से प्रारंभ हो चुकी है।  

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक सरकारी स्कूलों में नवीं से कक्षा 12 तक में अध्ययनरत बालिकाओं सहित सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं हेतु यह प्रतियोगिता निशुल्क रखी गई है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओं की छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना है।

उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता फेमिना वेलफेयर सोसायटी, रोटरी क्लब बीकानेर आध्या, विनोद ग्रुप एण्ड कम्पनी एवं जोधाणा एण्ड रेस्टोरेन्टस् सोसायटी के सहयोग से आयोजित की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर को कोटा, राजस्थान के माहेश्वरी भवन  में आयोजित हुई है तथा आगामी 13 दिसंबर को बीकानेर के होटल मरुधर पैलेस में,15 दिसंबर को जयपुर के ग्रांड सफारी होटल में तथा 18 दिसंबर को उदयपुर के एयरलाइन और होटल प्रबंधन अकादमी तथा 24 दिसंबर को जोधपुर के होटल सिद्धार्थ इंटरनेशनल में आयोजित होगी। इस राउंड से प्रत्येक जिले से 6 -6 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। जिनका सेमीफाइनल राउंड  8 जनवरी 2023 को जर्मन इंस्टीट्यूट होटल एंड मैनेजमेंट, जोधपुर में आयोजित होगा जिसमें  शेफ द्वारा उन्हें टास्क दिया जाएगा। इसके पश्चात प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 9 जनवरी, 2023 को जोधपुर के होटल कस्तूरी आर्किड में आयोजित होगा जिसमें मास्टरशेफ फेमिना राजस्थान का चयन किया जाएगा।  

इस कार्यक्रम के सहयोगी चन्द्रा ग्रुप ऑफ होटल्स, कृष्णा बैंकर, सूर्या नमकीन, गैण्ड सफारी होटल रिसोर्ट- जयपुर, शगुन आउटडोर जयपुर , कुचिना कंपनी इवेंट प्लानर नँदन केटर्स, बीकानेर, 92.7 बिग एफएम, बीकानेर, टी आई एन नेटवर्क बीकानेर, अशोक इन्टरप्राइजेज, जोधपुर,  पुष्पानु फूड (प्रा.) लि., जयपुर, जोधपुर सर्च, मोक्स वोक्स रेस्टोरेन्ट, आरजे सनी डिजिटल मीडिया, एसआर डीजे, याना टेक्नोलॉजी एन एस स्कोर्र्टी, लक्ष्मी स्टोर जोधपुर, बेक्ड फिएस्टा बेकरी जोधपुर, मोमेन्टो ग्राफर जोधपुर आदि है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगी महिला या पुरुष को अपना नामांकन करवाना होगा। वे अपना नामांकन व्हाट्सएप संदेश द्वारा 7976557233 पर पंजीकरण शुल्क के माध्यम से करवा सकते हैं।  

 प्रतियोगिता में पंजीकरण शुल्क के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रतिभागियों को रिटर्न गिफ्ट भी दिए जाएंगे। साथ ही सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं हेतु पंजीकरण शुल्क नहीं रखा गया है।