गौकुल भाई भट्ट सच्चाई व सादगी की प्रतिमूर्ति थे


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। राजस्थान के गांधी नाम से ख्याति प्राप्त  स्वतंत्रता सेनानी गौकुल भाई भट्ट की 37 वी पुण्यतिथि का  आयोजन राजस्थान समग्र सेवा संघ के दुर्गापुरा परिसर में किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहसचिव बसन्त हरियाणा ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गौकुल भाई भट्ट के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  वह सच्चे अर्थों में गांधी जी के अनुयायी थे उनकी कथनी करनी में कोई अंतर नही था। सादगी व सच्चाई गौकुल भाई के व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा था। इस अवसर पर माउंट आबू को राजस्थान में शामिल कराने  में उनके अमूल्य योगदान का भी जिक्र किया गया व नशाबंदी के समर्थन में उनकी प्रतिबद्धता को याद करते हुए युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशाखोरी  के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए राजस्थान सहित सम्पूर्ण देश मे नशाबंदी की आवश्यकता बताई। 


इस अवसर पर सवाई सिंह , डॉ बी एम शर्मा, अरविंद भारद्वाज, धर्मवीर कटेवा, बसंत हरियाणा, अनिल गोस्वामी, शांति बहन, मोहम्मद नाजिमउद्दीन, जसवंत गुर्जर, प्रो गोपाल मोदानी, एडवोकेट उमेश शर्मा, भूरेसिंह जाटव, डॉक्टर सुदीप, राजकुमार खत्री, मदनलाल नामा, महेश कुमार शर्मा, बाबूलाल यादव, श्याम बिस्सा, राहुल टेकचंद,  बीना जैन, आशा पटेल, डॉ अनिल जैन, सपना राणावत, विष्णु शर्मा, गोपाल शरण, जयसिंह राजोरिया, अनिल यादव, ताराचंद थाकन, राजेन्द्र कुम्भज सहित समग्र सेवा संघ की जिला सर्वोदय मंडल के प्रतिनिधियों ने सर्वधर्म प्रार्थना की एवं उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।