‘आयुर्वेद जिज्ञासा’ साप्ताहिक बेबीनार आयोजित


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर के रसशास्त्र एवम भैषज्य कल्पना, द्रव्यगुण एवं अगद्तंत्र विभाग के सहयोग से आयुर्वेद जिज्ञासा नाम से साप्ताहिक बेबीनार का शूभारंभ माननीय कुलपति प्रो संजीव शर्मा, प्रो वीसी प्रो मीता कोटेचा  के द्वारा किया गया। उक्त बेबीनार का उद्देश्य आयुर्वेद औषध इसका उद्भव, उद्येष्य, प्रयोग, शास्त्र एवम आधुनिक विज्ञान के अनुरूप इसका विस्तृत ज्ञान मुख्य उद्देश्य है। इस प्रथम  वेबीनार के मुख्य वक्ता प्रो एस एस सावरिकर पूर्व कुलपति, गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय जामनगर हुए, उनके द्वारा औषध का संक्षिप्त परिचय एवम वर्तमान आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के मतानुसर इसका प्रयोग एवम सिद्धांत की बात की गई। उक्त कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रो अनुपम श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष रसशास्त्र के द्वारा दिया गया साथ ही इस कार्यक्रम में  विभाग के अन्य शिक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद शर्मा, डॉ संजय कुमार, डा मोहरपाल मीना, डा सखीता, डा ठाकुर राकेश सिंह डा रीतेश रामनानी एवं डा सुभाष चंद यादव भी उपस्थित थे। आयोजनकर्ता विभाग के पीएचडी एवम एमडी के छात्र छात्रा एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ नई दिल्ली, अन्य आयुर्वेद संस्थान एवं औषध निर्माता के अधिकारीगण, वैज्ञानिक, एवं छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रीतेश रामनानी असिस्टेंट प्रोफेसर एवं धन्यवाद ज्ञापन डा संजय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर रसशास्त्र विभाग के द्वारा दिया गया।