डॉ राकेश कुमार को मिला अंतर्राष्ट्रीय प्रेमचंद सम्मान 2022


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। साहित्य एवं फिल्म समीक्षक डॉ राकेश कुमार को साहित्यिक पत्रकारिता में विशेष योगदान के लिए भारतीय नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम नार्वे व अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक पत्रिका ' इस्पाइल दर्पण ' नार्वे द्वारा कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर  'अंतर्राष्ट्रीय प्रेमचंद पुरस्कार - 2022  से नवाजा़ गया । अंतर्राष्ट्रीय प्रेमचंद सम्मान समिति के अध्यक्ष सुरेशचंद्र शुक्ल आलोक ने बताया कि प्रेमचंद अंतरराष्ट्रीय सम्मान में कथा, कविता, आलोचना, रंगमंच और साहित्यिक पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए विभिन्न लोगों को पुरस्कृत किया। U.K के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने पुरस्कृत नामों की घोषणा करते हुए सभी को बधाई दी। 

वर्चुअल मोड़ पर हुए सम्मान समारोह में भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति डॉ प्रकाश सी बरतूनिया, वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ निर्मला एस मौर्य , उज्जैन विश्वविद्यालय के प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, यू. के  के सांसद वीरेंद्र शर्मा , भारतीय दूतावास नार्वे  के सचिव इंद्रजीत सिंह , कथाकार ममता कालिया, कुलपति प्रो. केसरी लाल वर्मा, प्रो. मोहन सपरा डॉ आलोक रंजन पांडे , डा प्रणु शुक्ला सहित कई  साहित्यकार , प्रोफेसर व पत्रकार जुड़े। 

उल्लेखनीय है कि डॉ राकेश कुमार विगत कई वर्षों से लगातार साहित्य के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं । साहित्य सप्तक समारोह , डियर साहित्यकार प्रोग्राम, डियर साहित्यकार सम्मेलन, जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल JIFF की आयोजन समितियों से जुड़कर साहित्य और फिल्मों के लिए कई अकादमिक आयोजन कराए । 

डॉ राकेश ने यूजीसी के पोस्ट डॉक्टरल फैलो के रूप में  हिंदी सिनेमा पर शोध कार्य किया । वर्तमान में हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अध्यापन करा रहे हैं ।