जयपुर की रिचा खंगारोत को मिला मिस इण्डिया में रनर अप का खिताब


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। जयपुर की रिचा खंगारोत को हाल ही में भंवर पैलेस में आयोजित मिस इंडिया 2022 में रनरअप और मिसेज फोटोजेनिक के टाइटल  से सम्मानित किया गया। यह पैशे से कंपनी सेक्रेटरी और लॉयर भी हैं। इस जीत पर इन्हें गुरु जंभेश्वर नगर ए की विकास समिति द्वारा जयपुर ग्रेटर नगर निगम के चेयरमैन अक्षत खूंटेटा , सुरेश मील , लेफ्टिनेंट जनरल सुशील गुप्ता  एवं परमानंद शर्मा  ने एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट बुके और शॉल देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी कोषाध्यक्ष सी एस श्याम अग्रवाल , सीएस विमल गुप्ता  पूर्व अध्यक्ष उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, सीएस नितिन होतचंदानी पूर्व अध्यक्ष भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर चैप्टर एवं राहुल शर्मा  पूर्व अध्यक्ष भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर चैप्टर और लायंस क्लब के प्रेजिडेंट आशीष अग्रवाल  ने रिचा को फिर से क्राउनिंग करके उनका उत्साह बढ़ाया। उनकी जीत का श्रेय माता पिता और असीम परमेश्वर को देती है इस जीत से सभी महिलाओं के सामने रोल मॉडल बन कर उनको यकीन दिलाना चाहती हैं कि हर महिला अपने आप में सुंदर है और जब यह करके दिखा सकती हैं तो आप लोग क्यों नहीं।

Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र