बीएमकॉन 2022 में बोन एवं सॉफ्ट टिश्यू की नवीनतम उपचार पद्धती पर होगी चर्चा


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल)। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की ओर से 14  मई से दो दिवसीय बीएमऑर्थोऑन्कोकॉन  की शुरूआत होगी। टोंक रोड स्थित होटल रॉयल ऑर्किड में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के 250 से अधिक अर्थो कैंसर विशेषज्ञ कैंसर जांच एवं उपचार की नवीनतम पद्धतियों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी  आज भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी गई। 

बीएमकॉन. 2022 के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बोन एंव सॉफ्ट टिश्यू कैंसर के उपचार से संबंधित देष-विदेष में कई तरह के अनुसंधान चल रहे हैं। इसके साथ ही कई तरह की नवीनतम उपचार पद्धतियों का उपयोग पर चुनिन्दा सेंटर पर किया जा रहा है। इन अनुसंधान, पद्धतियों और चुनौतियों पर चर्चा के लिए बीएमकॉन-7बीएमऑर्थोऑनकोकॉन  का आयोजन किया जा रहा है। 

डॉ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बीएमकॉन के उद्घाटन राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के द्वारा 14 मई  को सुबह 11 बजे किया जाएगा। दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में 16 सेशन आयोजित होंगें जिसमें 40 से अधिक राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय स्पीकर्स शामिल होंगे। इस दौरान बोन में होने वाले ट्यूमर, बोन को रिसाइकल करके दोबारा लगाने के प्रकिया, जटिल सर्जरी में आने वाली चुनौतियों जैसे विषयों पर प्रजेंटेशन डॉक्टरों की ओर से दी जाएगी। 

डॉ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बीएमकॉन का आयोजन से एक दिन पूर्व 13 मई शुक्रवार को प्री कॉन्फ्रेंस प्रोग्राम का आयोजन टोंक रोड स्थित ईपी में होगा। इसमें करीब 200 कैंसर सरवाइवर्स, केयर ग्रीवर्स, डॉक्टर्स, एजुकेशनिस्ट सहित कई क्लब और समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम का उदेष्य कैंसर को हरा चुके लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। 

चिकित्सालय के अधिषासी निदेशक मेजर जनरल डॉ एससी पारीक, सेवानिवृत्त ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में जापानीज फाउंडेषन कैंसर रिसर्च टोक्यों सहित एम्स दिल्ली, टीएमएच मुम्बई, सीएमसी बैंलोर, जीसीआरआई अहमदाबाद, आरजीआई दिल्ली, मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली एवं मुम्बई सहित दुनिया के कई नामी संस्थानाओं के चिकित्सक भाग ले रहे हैं। प्रेसवार्ता के दौरान डॉ पारीक ने चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही चिकित्सालय की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर चिकित्सालय के ट्रस्टी डॉ प्रेम सिंह लोढ़ा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुबह पठानिया, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ संजीव पाटनी भी मौजूद थें।

Popular posts
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
58% छात्राओं के नामांकन के साथ आईआईएचएमआर ने शुरू किया नया बैच
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र