प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने वाले मुकेश मीणा ने अपनी पूरी कार्यकारिणी का मुख्यमंत्री से एक-एक कर परिचय करवाया। मुख्यमंत्री ने कार्यकारिणी से बड़े आत्मीय अंदाज में मुलाकात की। अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस बार पत्रकारों ने युवा कार्यकारिणी को मौका दिया है। हमारी कोशिश रहेगी कि सरकार के साथ सामंजस्य बनाकर समय रहते पत्रकारों की समस्या का निराकरण करवाया जाए। मीणा ने आवास योजना के साथ मेडिक्लेम मुद्दे पर भी सीएम से चर्चा की। मुख्यमंत्री को अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि उनकी कार्यकारिणी सकारात्मक कदम उठाते हुए सरकार और मीडिया के बीच एक सेतु का भी काम करेगी। मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री से जल्द ही एक और मुलाकात कर क्लब और पत्रकार हितों के लिए एक विस्तृत रूपरेखा सरकार को सौंपी जाएगी। मुख्यमंत्री ने पत्रकार साथियों को भरोसा दिलाया की सरकार उनकी हर सकारात्मक प्रयास में साथ देने में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने युवा अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रेस क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, गिरिराज गुर्जर, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, विजेंद्र जायसवाल, संतोष शर्मा, महेश पारीक, जितेश शर्मा ,अनीता शर्मा ,पुष्पेंद्र सिंह राजावत, दिनेश शर्मा, नमो नारायण अवस्थी, विकास आर्य व मौजूद रहे।
सीएम की प्रेस क्लब कार्यकारिणी से मुलाकात, पत्रकारों की हर समस्या के समाधान का आश्वासन
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में नवनिर्वाचित पूरी कार्यकारिणी ने शुक्रवार सवेरे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस शिष्टाचार भेंट में गहलोत ने आश्वस्त किया कि पत्रकार आवास योजना सहित पत्रकारों की हर समस्या के समाधान के लिए सरकार हमेशा तत्पर रहेगी।