एम—वे पर1998 से 24 साल बाद ई.डी. की कार्यवाही, 757 करोड़ मूल्य की सम्पत्त्यिां व बैंक अकाउंट जब्त


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। ई.डी. ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रसिद्ध मल्टी—लेवल मार्केटिंग कम्पनी एम—वे की करीब 411 करोड़ की सम्पत्ति व बैंकों में जमा करीब 345 करोड़ रूपया जब्त कर लिया है। एम—वे पर आरोप है कि वो भारत में अवैध रूप से चेन/पिरामिड़ सिस्टम से व्यापार कर लोगों को चपत लगा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एम—वे ने 2022 तक करीब 27 हजार 562 करोड़ रूपये का बिजनेस किया,इसमें से मात्र 7500 करोड़ कमीशन बांटकर देश के लोगों को करीब 20 हजार करोड़ का चूना लगाया है। उल्लेखनीय है कि भारत में चेन/पिरामिड़ सिस्टम आधारित बिजनेस पर कानूनी रूप से रोक लगी हुई है। 1998 में भारत में अपने प्रवेश के करीब 24 साल बाद एम—वे पर ई.डी. ने सख्ती की है,देरी का कारण क्या रहा ये समझ से बाहर है,हालांकि 2011 में भी एम—वे पर मामले दर्ज किए गए थे। एम—वे की दो सहायक कम्पनियों ब्रिट वर्ड वाईड व नेटवर्क 21 प्राईवेट लिमिटेड पर भी शिकंजा कसने की उम्मीद है।