एयू बैंक 'जयपुर मेराथन की टॉर्च सेरेमनी ओर विमन्स डे अवार्ड' का आयोजन

 रिपोर्ट : आशा पटेल


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। 08 मार्च। वर्ल्ड ट्रेड पार्क ओर संस्कृति युवा संस्था की और से 13 मार्च को होने वाली एयू बैंक  जयपुर मेराथन के उत्सव के लिए जयपुर तैयार हो गया   है, इसी कड़ी में  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर  टॉर्च सेरेमनी ओर विमन्स डे अवार्ड का आयोजन किया गया। इस दौरान फिट इंडिया का संदेश देते हुए अलग-अलग फिल्ड से अपने  को फिट रखने वाली 60 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनूप बरतरिया, चेयरमैन वर्ल्ड ट्रेड पार्क, पंडित सुरेश मिश्रा, अध्यक्ष संस्कृति युवा संस्था, पुनीत कर्णावट, उप महापोर जयपुर नगर निगम ग्रेटर, सौरभ तांबी, इग्ज़ेक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट एयू बैंक, विमल जैन, सीएफओ, एयू बैंक, डॉ. भरत राजपुरोहित, यूनिट हेड, एच.सी.जी. हॉस्पिटल, डॉ. आशीष मित्तल, निदेशक रॉयल ओरथो हॉस्पिटल, पंकज त्रिपाठी, हेड ह्यूमन रीसोर्स एयू बैंक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, जिन्होंने महिलाओं को सर्टिफिकेट और समृति चिह्न भेंट  सम्मानित किया ओर मेराथन की टार्च को प्रज्वलित किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एयू बैंक  जयपुर मेराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा कहा की  महिलायें  अक्सर अपने घर परिवार में इतना व्यस्त हो जाती है कि वो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भूल जाती है इस बार  बड़ी संख्या में महिलायें मेराथन  का   हिस्सा बनेंगी और महिलाये अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सचेत रहे इसके लिये मुहीम चलायी जाएगी।

अनूप बरतरिया, चेयरमैन वर्ल्ड ट्रेड पार्क, ने इस अवसर पर कहा कि एयू बैंक  जयपुर मेराथन में जिस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे है उससे यह भारत की ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी मेराथन के रूप में स्थापित होने वाली है  ।

इस अवसर पर  सौरभ तांबी, इग्ज़ेक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट एयू बैंक ने   कहा कि जयपुर शहर में बदलाव्  लाने में एयू बैंक  जयपुर मेराथन अपना अहम रोल अदा कर रही है और यही  हमारे लिए  सुखद अनुभूति है।

उप महापोर नगर निगम ग्रेटर पुनीत कर्नावट ने कहा की देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर को पहले स्थान पर  लाने के लिए जरुरी है की हर जयपुरवासी इस मुहीम से जुड़े/

 एयू बैंक  जयपुर मेराथन के सीइओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में रचना विजय, मोनिका चौधरी, शिवा गौड़ ,  नितिका चौधरी, पूनम गर्ग, प्रिया सुरोलिया, परविन  मक्कड़  इवेंट कॉर्डिनेटर रहे। विमन्स डे अवार्ड में डॉ. साधना आर्य , डॉ अलका जैन, अंजू जैन, राजुल भंडारी, अनुश्री खुंटेटा, आरज़ू टेलर, आशा जी, रचना,  भाविशा देवनांज, दीप्ति नायर, एकता अग्रवाल, कमलेश सोनी, नुपर करनानी, रीना शर्मा, शकुन्तला विजयवर्गीय, उषा भंडारी, योगिता शर्मा सहित 60 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया।