रिपोर्ट : आशा पटेल
अनूप बरतरिया, चेयरमैन वर्ल्ड ट्रेड पार्क, ने इस अवसर पर कहा कि एयू बैंक जयपुर मेराथन में जिस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे है उससे यह भारत की ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी मेराथन के रूप में स्थापित होने वाली है ।
इस अवसर पर सौरभ तांबी, इग्ज़ेक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट एयू बैंक ने कहा कि जयपुर शहर में बदलाव् लाने में एयू बैंक जयपुर मेराथन अपना अहम रोल अदा कर रही है और यही हमारे लिए सुखद अनुभूति है।
उप महापोर नगर निगम ग्रेटर पुनीत कर्नावट ने कहा की देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर को पहले स्थान पर लाने के लिए जरुरी है की हर जयपुरवासी इस मुहीम से जुड़े/
एयू बैंक जयपुर मेराथन के सीइओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में रचना विजय, मोनिका चौधरी, शिवा गौड़ , नितिका चौधरी, पूनम गर्ग, प्रिया सुरोलिया, परविन मक्कड़ इवेंट कॉर्डिनेटर रहे। विमन्स डे अवार्ड में डॉ. साधना आर्य , डॉ अलका जैन, अंजू जैन, राजुल भंडारी, अनुश्री खुंटेटा, आरज़ू टेलर, आशा जी, रचना, भाविशा देवनांज, दीप्ति नायर, एकता अग्रवाल, कमलेश सोनी, नुपर करनानी, रीना शर्मा, शकुन्तला विजयवर्गीय, उषा भंडारी, योगिता शर्मा सहित 60 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया।