विद्यार्थियों को दी 30 लाख की छात्रवृत्ति,रैगर ऑफ़िसर्स क्लब की पहल

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,अजमेर. मिशन पे बैक टू सोसायटी के तहत रैगर ऑफ़िसर्स क्लब (आरओसी) की ओर से रविवार को जवाहर रंगमंच अजमेर में प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में समाज के 490 प्रतिभावान विद्यार्थियों को 30 लाख रुपये की नकद छात्रवृत्ति वितरित की गई। इसमें दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 336 छात्राओं एवं 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 154 छात्रों को आरओसी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि समाज के 388 अधिकारी आरओसी संगठन से जुड़े हुए हैं, जो कि बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं। यह संगठन गत सात वर्षों में जरूररतमंद बच्चों को करीब 75 लाख रूपए की छात्रवृत्ति वितरित कर चुका है। आरओसी अध्यक्ष जयनारायण शेर पुलिस महानिरीक्षक विजिलेन्स ने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया गया। प्रदेशभर से आए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए समिति की ओर से भोजन की निःशुल्क व्यवस्था एवं विद्यार्थियों को आने जाने का किराया भी दिया गया। अजमेर इकाई के मोहनलाल ख़टनावलिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नागौर की पहल पर यह कार्यक्रम पहली बार जयपुर से बाहर अजमेर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार, कवि, लेखक एवं महानिदेशक ओटीएस, जयपुर टीकम बोहरा ‘अनजाना’ आईएएस ने किया। समारोह में आरओसी कोषाध्यक्ष चेतन लाल बोहरा, सहायक आयकर आयुक्त जयपुर एवं महासचिव डॉ. एसएस दरिया वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, एचएल अटल, सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग, जेपी परीस, डीजीएम नाबार्ड, पूर्व पीडबल्यूडी सचिव एमएल वर्मा, डॉ. भागीरथ उज्जेनिया प्रमुख वैज्ञानिक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, डॉ.  डीपी मौर्य वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, बुद्धि प्रकाश वर्मा वरिष्ठ प्रबंधक बड़ौदा बैंक, प्रोफ़ेसर आरके गुनसारिया आदि मौजूद रहे।